गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी फिल्म की कमाई पठान के करीब पहुंची जानिए ताजा हाल

0
Gadar 2's strong earnings at the box office, the film's earnings reached close to Pathan's, know the latest situation

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का  बॉक्स ऑफिस पर  कमाई का जलवा जारी है,रिलीज से अब तक  सिनेमाघरों के सारे शो  हाउसफुल जा रहे हैं और यह  फिल्म इस साल की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है इस फिल्म ने हाल ही में इस साल रिलीज हुई सारी  फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रणवीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रणबीर आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी  और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  द केरला स्टोरी का भी रिकॉर्ड इस फिल्म के द्वारा तोड़ा जा चुका है अब इस फिल्म की टक्कर  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान से होने वाली है  इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया  रिकॉर्ड बना के रखा हुआ है शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ का कारोबार किया है.

फिल्म  की अब तक की कुल 6 दिनों की कमाई

सनी देओल की फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ का कारोबार किया था दूसरे दिन की कमाई 43  करोड़ रही थी  तीसरे दिन की कमाई 51 करोड़ रही थी  चौथे दिन फिल्म ने 38 करोड़ का बिजनेस किया था और फिल्म ने अपने रिलीज के पांचवे दिन सबसे ज्यादा बिजनेस 55 करोड़ का किया था जो कि 15 अगस्त का दिन था फिल्म में अपने छठ वें दिन भी 34 करोड़ का कारोबार किया है  ऐसे में फिल्म की कुल कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने अब तक कुल 263 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और यह इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है इसने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द केरला स्टोरी का भी  रिकॉर्ड तोड़ दिया है केरला स्टोरी की कुल  कमाई 242 करोड़ रही थी 

Gadar 2's strong earnings at the box office, the film's earnings reached close to Pathan's, know the latest situation
Gadar 2’s strong earnings at the box office, the film’s earnings reached close to Pathan’s, know the latest situation

यह भी पढ़ें : 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचती जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2

पठान से अभी भी पीछे है फिल्म की कमाई

 सनी देओल की फिल्म गदर 2 की कमाई पठान की फिल्म से अभी भी पीछे ही है पठान ने एक तरफ अपने रिलीज के 6 दिनों में कुल 307 करोड़ का बिजनेस किया था  तो वही गदर 2 ने 6 दिनों में 263 करोड़ का बिजनेस किया है आगे आने वाले दिनों में गदर 2 की कमाई कितनी बढ़ने वाली है और क्या या फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं और आगे रिलीज हो रही फिल्म के साथ है यह फिल्म और  कितने दिनों तक सिनेमाघरों में टिकने  में कामयाब होती है हमें आगे पता चलने वाला है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed