वो दस फिल्में जिसने बनाया सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का दबंग खान

0
10 films that made Salman Khan the Dabang Khan of the box office

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों परअच्छी कमाई कर रही है फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हुए हैं और रिपोर्ट की माने तो भाई जान की फिल्म में अब तक सिनेमाघरों पर 70 से 80 करोड़ का कारोबार कर लिया है बात करें पूरी दुनिया में इसकी कमाई की तो फिल्म ने  दुनिया भर में 100 करोड़ से  ज्यादा का कारोबार कर लिया है लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं सलमान खान की वह 10 फिल्में जिन्होंने उनके कैरियर को बदल दिया

 वांटेड

 साल 2009 में आई फिल्म वांटेड सलमान खान के डूबते हुए कैरियर को ना ही सिर्फ बचाया था बल्कि इस फिल्म के बाद सलमान खान के एक नए करियर की शुरुआत हुई थी फिल्म का मशहूर डायलॉग एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता लोगों को आज भी याद है

 

 दबंग

 साल 2010 में आई फिल्म दबंग उस साल सलमान खान की सबसे हिट फिल्म बन गयी थी इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था

 

 रेडी

 साल 2011 में सलमान खान ने साउथ की अभिनेत्री आसीन के साथ काम किया था कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने सिनेमाघरों पर अच्छी कमाई की थी

10 films that made Salman Khan the Dabang Khan of the box office
10 films that made Salman Khan the Dabang Khan of the box office

बॉडीगार्ड

 2011 में सलमान खान की दूसरी फिल्म बॉडीगार्ड रिलीज हुई थी इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर  भी नजर आई  थी फिल्म के गाने से लेकर फिल्म की स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था और यह फिल्म आज भी लोगों के बीच में प्रिय है

 

 एक था टाइगर

 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर मैं सलमान खान ने  रॉ एजेंट का किरदार निभाया था  इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नज़र आई थी यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी

 

 दबंग 2

  दबंग की सफलता के बाद सलमान खान 2012 में इसके सीक्वल में एक बार फिर से नजर आए थे यह फिल्म  भी सिनेमाघरों पर हिट साबित हुई थी 

 

किक

 भरपूर एक्शन के साथ सलमान खान की फिल्म किक सुपरहिट साबित हुई थी  साथ ही इसके गाने को लोगों ने खूब पसंद किया ह

 

 बजरंगी भाईजान

2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान सिनेमाघरों पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे फिल्म की कहानी को भी लोगों ने खूब पसंद किया था साथ ही इस के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे

Also read this: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बदला गया रिलीज़ का डेट इस दिन होगी अब रिलीज

 

 प्रेम रतन धन पायो

  यह फिल्म भी 2015 में ही रिलीज हुई थे इस फिल्म के गाने ने भी नया रिकॉर्ड बनाया था यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी

 

 सुल्तान

 इस फिल्म में सलमान खान रेसलिंग करते नजर आए थे इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार अनुष्का शर्मा ने भी काम किया था

 

 टाइगर जिंदा है

 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल 2017 में रिलीज हुआ था यह सलमान खान की  अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed