एक ऐसी फिल्म जिसमें कातिल कौन है यह आपको फिल्म के आखिरी में ही पता चलेगा 

0
A film in which you will know who the murderer is by the end of the film.

गुमराह फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है जिसमें आदित्य राय कपूर मृणाल ठाकुर और रोनित राय मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं ट्रेलर देखने में काफी रोमांचित लग रहा है आपको बता दें कि गुमराह साल 2019 में आई फिल्म थडम का हिंदी रिमेक होने वाली है. 

 रोनित रॉय को खाकी वर्दी में एक बार फिर से देखा जा रहा है. इससे पहले भी वह उगली 2014, बॉस 2013, और शूटआउट ऐट वडाला 2013 में पुलिस का किरदार निभा चुके हैं इस बार मृणाल ठाकुर भी खाकी वर्दी पहने नजर आने वाली है जिसमे वो रोनित रॉय की सहायता करती हुई नज़र आने वाली है.

यह भी पढे:22 मार्च को 1000 हजार करोड़  से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी फिल्म पठान इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही

A film in which you will know who the murderer is by the end of the film.
A film in which you will know who the murderer is by the end of the film.

फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह एक मर्डर मिस्त्री इन्वेस्टिगेशन पर आधारित फिल्म होने वाली है.जिसमें पुलिस खूनी का तलाश करती है इसको मर्डर का शक आदित यानी की अर्जुन सहगल पर जाता है.लेकिन फिल्म में ट्विस्ट है इसमें एक जैसे दिखने वाले दो आदमी है. आदित्य के जैसा दिखने वाला एक और भी आदमी है अर्जुन एक साधारण जीवन बिताता है ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक खून है और यह खून अर्जुन ने किया है. अब इन दोनों में से कौन खूनी है इसके लिए हमें पूरी फिल्म को देखना होगा

 वर्धन केतकर द्वारा निर्मित फिल्म गुमराह 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह अच्छी मर्डर मिस्ट्री फिल्म होने वाले हैं जिसे देखते हैं सिनेमाघरों पर कितनी सफलता मिलेगी आपको इस फिल्म का टेलर आपको कैसा लगा जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed