एक्ट्रेस काजोल ने कहा सोशल मीडिया को अलविदा डिलीट कर डाले सारे पोस्ट,क्या आपको काजोल का पूरा नाम आपको मालुम है

0
Actress Kajol said goodbye to social media and deleted all the posts, do you know Kajol's full name

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया छोड़ने का प्लान बना लिया है साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए सारे पोस्ट को डिलीट भी कर दिया है जिस के बाद उनके फैंस चौक गए हैं और बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि काजोल अपनी आने वाली  वेब सीरीज द गुड वाइफ के प्रमोशन के लिए कुछ नया प्लान कर रही है जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं और लोगों को हैरान कर दिया है.

इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जिंदगी की सबसे मुश्किल राहों में से मैं गुजर रही हूं और नीचे कैप्शन में यह भी लिखा है कि सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं  तो क्या काजोल सच में सोशल मीडिया को छोड़ रही  हैं यह आने वाले कुछ समय में पता चल जाएगा इंस्टाग्राम पर काजोल के 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और काजोल अक्सर बहुत से फोटोस और वीडियोस अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती है लेकिन इस खबर के बाद उनके काफी परेशान नजर आ रहे हैं और  वे चाहते हैं कि वह जल्दी ही सोशल मीडिया पर वापसी करें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

बॉलीवुड एक्ट्रेस  अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  बहुत से फनी पोस्ट शेयर किया करती थी साथी वह पुरानी फिल्मों के भी फोटोस और वीडियोस भी शेयर किया करती थी जिसे काजोल के फैंस अब मिस कर रहे हैं.

Actress Kajol said goodbye to social media and deleted all the posts, do you know Kajol's full name
Actress Kajol said goodbye to social media and deleted all the posts, do you know Kajol’s full name

यह भी पढे: रणबीर कपूर ने कर लिया है 10 हज़ार टिकटों की बुकिंग प्रिविलेज बच्चों को दिखाएंगे प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष

काजोल मुख़र्जी आने वाली फिल्में और वेब सीरीज

फिलहाल काजोल की अगली आने  वाली फिल्मों की बात करें तो काजोल जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 भी नजर आने वाली है जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर ,अंगद बेदी ,अमृता सुभाष ,कुमुद मिश्रा ,विजय वर्मा  ,नीना गुप्ता जैसे कलाकार शामिल है इससे पहले काजोल द गुड वाइफ में भी नजर आने वाली है  जो कि जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed