बर्फी और ए दिल है मुश्किल के बाद रणबीर की फिल्म ‘तू  झूठी मैं मक्कार ने किया कमाल कमाए इतने करोड़

0
After Barfi and Ae Dil Hai Mushkil, Ranbir's film 'Tu Jhoothi ​​Main Makkar' did wonders earning so many crores

दोस्तों रणवीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों पर अच्छा बिजनेस कर रही है फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते होने वाले हैं लेकिन अभी भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है 

रणवीर के 16 साल के करियर में तू झूठी मै मक्कार उनकी तीसरी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है जिसने बर्फी के रिकॉर्ड तोड़ डाले है और ए दिल है मुश्किल जो कि 2016 में रिलीज हुई थी  फिल्म ने उसके भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म संजू है जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी

 फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की कमाई की बात करें तो  इस फिल्म  ने करीब रिलीज के 13 दिन तक कुल 111 करोड़ की कमाई की लेकिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म संजू है जिसने 334 करोड़ की कमाई की थी तो देखा जाए तो यह अभी ‘संजू’ और ‘यह जवानी है दीवानी’ के पीछे ही है और बहुत कम ही उम्मीद है कि यह फिल्म इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ेगी 

  1. बुधवार: Rs 15.73 crore
  2. गुरुवार: Rs 10.34 crore
  3. शुक्रवार: Rs 10.52 crore
  4. शनिवार: Rs 16.57 crore
  5.  रविवार: Rs 17.08 crore
  6.  सोमवार: Rs 6.05 crore
  7.  मंगलवार: Rs 6.02 crore
  8.  बुधवार: Rs 5.5 crore
  9.   बृहस्पतिवार: Rs 4.5 crore
  10.  शुक्रवार: Rs 3.64 crore
  11.   शनिवार: Rs 6.03 crore
  12.  रविवार: Rs 7.16 crore
  13.  सोमवार: Rs 2.4 crore

  कुल कमाई: Rs 111.54 crore/करोड़

यह भी पढे :फिर से सलमान खान को मिली जान से मारने  की धमकी उनके बंगले  के बाहर सुरक्षा को बढ़ाया गया 

पिछले हफ्ते सिनेमाघरों पर कुछ और भी फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें मिस चटर्जी वर्सेस नार्वे और कपिल शर्मा की फिल्म zwigato  जो कि लोगों का ध्यान नहीं खींच पाई थी शायद यह भी कारण हो सकता है  तू झूठी मैं मक्कार  सिनेमाघरों पर कमाई के साथ अभी भी चल रही है. तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को सिनेमाघरों पर रिलीज़ हुई थी जिसमे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ आये है साथ मे कॉमेडियन अनुभव सिंग बस्सी भी है.

आप क्या सोचते हैं यह आगे अभी और कितना कमाई कर सकती हैं हमें जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed