करण जोहर के बाद भाईजान होस्ट करेंगे बिग बॉस OTT का दूसरा सीजन पूनम पाण्डेय,अंजलि अरोरा संग होंगे ये कलाकार शो का हिस्सा

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं ऐसे में या इंतजार अब खत्म होने वाला है खबर के अनुसार य सामने आया है कि इस बार ओटीटी पर बिग बॉस का सीजन 2 सलमान खान होस्ट करेंगे इससे पहले सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था लेकिन टीवी के बाद सलमान खान ने ओटीटी पर भी अपना कदम जमा लिया है और वह सीजन 2 को होस्ट करने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग हो चुकी है और रिपोर्ट की मानें तो सीजन 2 का प्रोमो जल्दी जारी होने वाला है और बताया जा रहा है कि यह जून के आखरी या जुलाई के पहले हफ्ते में ओटीटी पर अपना दस्तक दे सकता है.
खबर के मुताबिक सीजन 2 का हिस्सा यह कलाकार होने वाले हैं

Also read एक्शन कॉमेडी से भरपूर इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है यह फिल्में और वेब सीरीज
पहला नाम स्टैंड अप कॉमेडियन मुन्नावर फारुकी का आ रहा है मुन्नावर सीजन 2 का यह हिस्सा होने वाले हैं इनके अलावा मन की आवाज प्रतिज्ञा सीरियल की पूजा गौर कच्चा बादाम से फेमस होने वाले अंजलि अरोड़ा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव और गौहर खान के पति जैद उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण मेरी हानिकारक बीवी की जिया और पूनम पांडे यह सभी कलाकार सीजन 2 में नजर आने वाले हैं.