बीकेटी पढ़ाई छोड़ कर मॉडलिंग में रखा कदम और आज है बॉलीवुड में  जाना माना चेहरा हैप्पी बर्थडे दिशा पटानी

0
After leaving BKT studies, she entered modeling and today she is a well-known face in Bollywood. Happy Birthday Disha Patani.

दिशा पटानी आज 31 साल की हो चुकी है उनका जन्म साल 1992 में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था उनके परिवार से फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी नहीं था लेकिन दिशा में कुछ अलग करने को ठाना और और एक्टिंग तथा मॉडलिंग से अपने फिल्मी कैरियर की  करी शुरुआत अपने फिटनेस को लेकर दिशा हमेशा  सुर्खियों में रहती हैं इसके अलावा आप को यह भी बता दें कि उनके परिवार में कोई आर्मी में तो कोई पुलिस में है दिशा की एक बड़ी बहन जोकि इंडियन आर्मी में है इसके अलावा दिशा के माता-पिता भी ऑफिसर है  दिशा की मां हेल्थ इंस्पेक्टर है और दिशा के पिता पुलिस ऑफिसर हैं और दिशा का एक छोटा भाई भी है जो कि फिलहाल अभी पढ़ाई कर रहा है. 

बीटेक के दौरान ही  छोड़ दिया था अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

मॉडलिंग तथा  फिल्मों में आने से पहले दिशा ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से शुरुआत किया था वह एमिटी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी और  बीटेक के दौरान ही वह एक ऑडिशन के लिए गई थी वहीं से उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत किया था एक इंटरव्यू में दिशा ने तह भी बताया था कि मुझे अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने में कोई भी दुख नहीं है.

After leaving BKT studies, she entered modeling and today she is a well-known face in Bollywood. Happy Birthday Disha Patani.
After leaving BKT studies, she entered modeling and today she is a well-known face in Bollywood. Happy Birthday Disha Patani.

Also read : गदर 2 कथा कांटीन्यूज़ का टीजर हुआ जारी  जबरदस्त डायलॉग और  धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म साबित होने वाली है सनी देओल की गदर 2

सुशांत सिंह राजपूत के साथ एम एस धोनी से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

दिशा पाटनी ने अपने  बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म महेंद्र सिंह धोनी से किया था इस फिल्म में वह महेंद्र सिंह धोनी की गर्लफ्रेंड बनी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई  किया था इसके अलावा दिशा ने  2015 में तेलुगु फिल्म लोफर में भी काम किया था  जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था इसके अलावा दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ बेफिक्रे गाने में भी नजर आई थी और मलंग, कुंग फू योगा ,एक विलन रिटर्न्स 2 ,राधे ,बाघी जैसी फिल्म भी दिशा पटानी ने के रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed