दूसरे दिन गिरावट के बाद आखिरकार तीसरे दिन फिल्म सत्य प्रेम की कथा ने पकड़ी रफ्तार जानिए तीसरे दिन की कमाई और फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है 

0
After the decline on the second day, the film Satya Prem Ki Katha finally picked up pace on the third day, know the earnings of the third day and how much the film has collected so far.

 29 जून को  कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी  की रिलीज हुई फिल्म सत्य प्रेम की कथा ने अपने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था  फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया था और उसके अगले दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी जिससे फिल्म के मेकर्स  और दर्शकों को लगा था कि फिल्म की कमाई अब नहीं बढ़ने वाली लेकिन फिल्म अपने रिलीज के तीसरे दिन कमाई में उछाल किया है और इसी के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म ने अब तक कितना करोड़ों का कारोबार कर लिया है 

After the decline on the second day, the film Satya Prem Ki Katha finally picked up pace on the third day, know the earnings of the third day and how much the film has collected so far.

29 जून को रिलीज हुई फिल्म सत्य  प्रेम की कथा को ईद का भी फायदा मिला था क्योंकि फिल्म ईद के दिन ही रिलीज हुई थी इसके कारण इसके ओपनिंग डे की कमाई 9 करोड़ से 10 करोड़ के बीच रही थी और फिर दूसरे दिन फिल्म ने  मात्र 7 करोड़ का  कारोबार किया था लेकिन फिल्म ने अपने तीसरे दिन कमाई में उछाल लाते हुए 10 करोड़ का कारोबार किया और फिल्म के मेकर्स का भी मानना था कि  वीकेंड पर फिल्म की कमाई  बढ़ने वाली है इसके अलावा फिल्म के रविवार के दिन का कलेक्शन आना अभी बाकी है और रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म  रविवार को भी 10 से 15 करोड़ का बिजनेस कर सकती है तो कुल मिलाकर फिल्म ने  अभी तक 25 करोड़ों का कारोबार कर लिया है.

After the decline on the second day, the film Satya Prem Ki Katha finally picked up pace on the third day, know the earnings of the third day and how much the film has collected so far.
After the decline on the second day, the film Satya Prem Ki Katha finally picked up pace on the third day, know the earnings of the third day and how much the film has collected so far.

Also read : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान अभी रिलीज भी नहीं हुई इससे पहले ही कमा लिए इतने  करोड़

साजिद नाडियाडवाला  के निर्देशन में बनी फिल्म सत्य प्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दूसरी बार साथ नजर आए हैं इससे पहले भी दोनों की जोड़ी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया में नजर आई  थी  जो कि बॉक्स ऑफिस पर  सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म ने  100 करोड़ के आंकड़े को बड़ी आसानी से पार कर लिया था अब देखना यह होगा कि सत्य प्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर कितना सक्सेस होती है हालांकि लोगों द्वारा दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म में निभाए गए दोनों के किरदारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं अब आने वाले दिनों में फिल्म कितना कमाई करती है वह हमें आगे पता चलेगा 

Also read : कार्तिक और कियारा की फिल्म सत्य प्रेम की कथा ने  किया बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत क्या बढ़ेगी आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed