द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड का किया ऐलान पर थिएटर में नहीं रिलीज होगी यह फिल्म

0
After The Kashmir Files, Vivek Agnihotri announced The Kashmir Files Unreported, but this film will not be released in theaters

After The Kashmir Files, Vivek Agnihotri announced The Kashmir Files Unreported, but this film will not be released in theaters

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर आयल साल 2022 में पिछले साल रिलीज हुई थी फिल्म की रिलीज के बाद बहुत से विवाद भी सामने आए थे  फिल्म दिखाए गए बहुत से सींस को लेकर लोगों ने काफी हंगामा भी किया था इसी बीच में खबर आ रही है कि फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री  कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है जो कि बहुत जल्द ही रिलीज होगी हालांकि  इसे थिएटर में नहीं रिलीज किया जाएगा इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा 

यह भी पढ़ें :  Project K: दीपिका पादुकोण का लुक देख लोग हुए हैरान फिल्म प्रोजेक्ट K की पहली झलक आई सामने

सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म का टीजर

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी है और उन्होंने छोटा सा टीज़र भी लोगों के साथ शेयर किया है  साथ ही  यह भी लिखा है कि 

बहुत सारे नरसंहार से इनकार करने वालों, आतंक समर्थकों और भारत के दुश्मनों ने द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाए अब हम आपके लिए लेकर आए हैं कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार का अश्लील सच, जिस पर कोई शैतान ही सवाल उठा पायेगा हालांकि इस फिल्म को थिएटर में क्यों नहीं रिलीज किया जा रहा है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है 

After The Kashmir Files, Vivek Agnihotri announced The Kashmir Files Unreported, but this film will not be released in theaters
After The Kashmir Files, Vivek Agnihotri announced The Kashmir Files Unreported, but this film will not be released in theaters

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि साल 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  द कश्मीर फाइल्स  ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि फिल्म को लेकर लोगों ने काफी सवाल भी उठाए थे लेकिन लोगों को यह फिल्म पसंद आई थी अब एक बार फिर से विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म का एक और वर्जन रिलीज करने वाले हैं 

जानकारी में आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म से पहले  विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  वैक्सीन वार 15 अगस्त  2023 को रिलीज़ हो रही है इस फिल्म को  कुल 11 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिसमें हिंदी,इंग्लिश ,तमिल तेलुगू, कन्नड़, मराठी,बंगाली के साथ और भी भाषा शामिल है.

    एक्ट्रेस नयनतारा का नया लुक आया सामने जवान फिल्म का एक और लुक शेयर कर शाहरुख ने अपने फैंस को किया हैरान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed