ड्रीम गर्ल के रिलीज होते ही गदर 2 की कमाई में हुई भारी गिरावट जानिएआयुष्मान की फिल्म की पहले दिन की कमाई

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म को 25 अगस्त के दिन शुक्रवार को रिलीज किया गया है यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का ही सीक्वल है, इस फिल्म के रिलीज होते ही सनी देओल की फिल्म गदर 2 की कमाई में भारी गिरावट बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली है आयुष्मान की इस फिल्म को ओपनिंग के दिन लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला है और आने वाले वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलने वाली है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आयुष्मान की इस फिल्म ने अपने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई किया है
आयुष्मान खुराना कि इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के दिन 10.60 करोड़ का कारोबार किया है और लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है फुल इंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का लोग काफी आनंद ले रहे हैं इस फिल्म में कॉमेडी जगत से काफी बड़े किरदार शामिल है इस फिल्म में राजपाल यादव,परेश रावल ,अनु कपूर, अभिषेक बैनर्जी,, विजय राज ,सीमा पाहवा, मनजोत सिंह तथा मनोज जोशी जैसे कलाकार इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते हमें नजर आ रहे हैं इस फिल्म की ओपनिंग के बाद सनी देओल की फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है और सनी देओल की फिल्म ने अपने रिलीज के 15 दिन मात्र 6 करोड़ का बिजनेस किया है ग़दर 2 अब बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब हो पाती है या नहीं यह हमें आगे कुछ दिनों में पता चलने वाला है.

यह भी पढ़ें : यह तो बस शुरुआत है कुछ इस तरह का पोस्ट लिखते हुए शाहरूख खान ने अपनी फिल्म जवान का पोस्टर किया रिलीज
इस के अलावा जानकारी में आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में शामिल है ड्रीम गर्ल 1 में नुशरत भरुचा ने निभाया था