भाईजान की फिल्म को पछाड़ ऐश्वर्या की फिल्म PS2 ने किया 2 दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार

0
Aishwarya's film PS2 beats Bhaijaan's film, crosses 100 crore mark in 2 days

पोंनियिन सेल्वन 2 को सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों पर रिलीज किया गया है फिल्म को रिलीज हुए मात्र 2 दिन ही हुए हैं लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में ही पूरी दुनिया में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है तो वहीं अभी भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने मात्र डेढ़ सौ करोड़ के आंकड़े को पार किया है. 

बात करें PS2 की भारत में कमाई की तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 32 करोड़ की कमाई की तो वही दूसरे दिन की कमाई 24 करोड़ रही ऐसे में भारत में इस फिल्म में 2 दिन में कुल 56 करोड़ की कमाई कर लिया है.  लाइका प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया है कि फिल्म ने मात्र 2 दिन में पूरी दुनिया में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. 

Also read this : रिलीज के दसवें दिन भाईजान की फिल्म ने किया 150 करोड़ के आंकड़े को पार 

Aishwarya's film PS2 beats Bhaijaan's film, crosses 100 crore mark in 2 days
Aishwarya’s film PS2 beats Bhaijaan’s film, crosses 100 crore mark in 2 days

मणि रत्नम द्वारा बनाई गई मल्टीस्टारर फिल्म ps1 जो कि PS2 का पिछला पार्ट थी इस फिल्म ने भी करीब 500  करोड़ की कमाई की थी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, त्रिशा कृष्णन, जियान विक्रम जैसे मशहूर कलाकार शामिल है साथ ही इसे 5 भाषाओं में भी रिलीज किया गया था जिसमे तमिल, कन्नड़, तेलुगू, हिंदी तथा मलयालम शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed