अजय देवगन : मेरी वजह से  नाटू नाटू गाने को ऑस्कर अवार्ड मिला

0
Ajay Devgan: Naatu Naatu song got Oscar because of me

दोस्तों इन दिनों अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म  भोला का प्रमोशन हर जगह कर रहे हैं  ऐसा ही कुछ हुआ कपिल शर्मा के शो में जब वो अपनी  फिल्म भोला का प्रमोशन करने पहुंचे हुए थे उन्होंने बताया की  कैसे उनकी वजह से यह ऑस्कर मिला हालांकि वो नातू नातू गाने के हिस्सा नहीं थे 

जब कपिल शर्मा ने अजय देवगन को बधाई देते हुए कहा कि आरआर को ऑस्कर अवार्ड मिला है जिसके आप भी हिस्सा थे तो अजय देवगन ने कहा था कि आरआर को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है सोचो अगर उस गाने में अगर मैंने डांस किया होता तो, जिसे सुनकर  लोग हंसने लगे बता दें कि 13 मार्च को फिल्म आर आर आर (RRR) को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था जो कि कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था चंद्र बोस जी गाने  ने लिखा है इसमें म्यूजिक एमएम किरवानी ने दिया है इसके गायक राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव है

यह भी पड़े:टाइगर श्रॉफ  के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार हुए  घायल

भोला फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है जिसमें तबु ,अजय मिश्रा, विनीत कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं 

आपको यह भी बता दे कि भोला साउथ की पॉपुलर फिल्म ‘कैथी’  का हिंदी रिमेक होने वाली है फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही अच्छे कलेक्शन कर लिए हैं और ऐसा लग रहा है कि यह एक हिट फिल्म साबित होने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed