अजय देवगन : मेरी वजह से नाटू नाटू गाने को ऑस्कर अवार्ड मिला

दोस्तों इन दिनों अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म भोला का प्रमोशन हर जगह कर रहे हैं ऐसा ही कुछ हुआ कपिल शर्मा के शो में जब वो अपनी फिल्म भोला का प्रमोशन करने पहुंचे हुए थे उन्होंने बताया की कैसे उनकी वजह से यह ऑस्कर मिला हालांकि वो नातू नातू गाने के हिस्सा नहीं थे
To ye Raaz hai #NaatuNaatuSong ko Oscar milne ka 😯 pic.twitter.com/P9GXv4sy7K
— Pooran Marwadi (@Pooran_marwadi) March 24, 2023
जब कपिल शर्मा ने अजय देवगन को बधाई देते हुए कहा कि आरआर को ऑस्कर अवार्ड मिला है जिसके आप भी हिस्सा थे तो अजय देवगन ने कहा था कि आरआर को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है सोचो अगर उस गाने में अगर मैंने डांस किया होता तो, जिसे सुनकर लोग हंसने लगे बता दें कि 13 मार्च को फिल्म आर आर आर (RRR) को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था जो कि कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था चंद्र बोस जी गाने ने लिखा है इसमें म्यूजिक एमएम किरवानी ने दिया है इसके गायक राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव है
यह भी पड़े:टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार हुए घायल
भोला फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है जिसमें तबु ,अजय मिश्रा, विनीत कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं
आपको यह भी बता दे कि भोला साउथ की पॉपुलर फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रिमेक होने वाली है फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही अच्छे कलेक्शन कर लिए हैं और ऐसा लग रहा है कि यह एक हिट फिल्म साबित होने वाली है