रिलीज से पहले ही अजय देवगन की फिल्म भोला ऑनलाइन हुई लिक अजय देवगन ने की यह सिफारिश…

Ajay Devgan's film Bhola went online even before its release. Ajay Devgan recommended this…
अजय देवगन की फिल्म भोला जो कि 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है जिसके जिसके कारण फिल्म को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है फिल्म के मेकर्स कितना भी कोशिश कर ले लेकिन ऐसा हो ही जाता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही ऑनलाइन फ्री में डाउनलोड करने को आ जाती है जिसके बाद अजय देवगन ने अपने फैंस को फिल्म को सिनेमाघर में जाकर ही देखने देखने के लिए गुजारिश की है. भोला एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
अजय देवगन के निर्देशन में यह उनकी यह चौथी फिल्म है इससे पहले भी वह शिवाय, रनवे 334,और यू मी हम जैसी फिल्में उनके निर्देशन में बन चुकी है जिनमें से शिवाय ने सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार किया था

also read this : दीपिका चिखलिया: यह वही साड़ी है, जिसे मैंने लव कुश कांड के दौरान पहना था
शिवाय साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रिमेक है इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है फिल्म आज सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है लेकिन यह फिल्म ऑनलाइन भी लीक हो चुकी है