सिनेमाघरों पर पिटी अक्षय और इमरान की फिल्म एक हफ्ते में कुल इतने करोड़ कमाए

Akshay kumar film selfie does not work on theaters
दोस्तों जैसा की आप सब को पता होगा की अक्षय और इमरान की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमा घरों पर रिलीज़ हुई थी लेकिन ये फिल्म अपना जादू नहीं दिखा पायी जिसके कारण अक्षय कुमार की एक और फिल्म फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में ये शामिल हो गयी है
जब फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे बड़े कलाकार हो और फिल्म एक हफ्ते में मात्र 11 करोड़ की कमाई करे तो ये थोडा सोचने वाली बात हो जाती है फिल्म अच्छी है की नहीं ये अलग बात होती है लेकिन जब लोग फिल्म को नोटिस भी न करे तो ये अलग सूचि में शामिल हो जाती है. ऐसा ही कुछ फिल्म सेल्फी के साथ हो रहा है रिपोर्ट की माने तो लोग सिनेमा घरों में फिल्म देखने तो जा रहे लेकिन सेल्फी फिल्म को लोग ध्यान ही नहीं दे रहे

करीब 100 की लागत में बनी फिल्म को करण जोहर ने बनाया है जो Dharma production पर बनी है. जो की एक बड़ा प्रोडक्शन है फिल्म का परमोशन भी काफी जोरो शोरो पर चला था लेकिन लोगों को फिल्म ये कुछ ख़ास पसंद नही आ रही देखते है आने वाले हफ्ते में क्या होता है
इस फिल्म के बाद लोग अक्षय कुमार के कैरियर का डाउनफॉल बता रहे ऐसे में अब अक्षय को अपनी आने वाले फिल्मे सोच समझ कर चुनना होगा
अक्षय की अब आने फिल्मों में कई फिल्म कतार में शामिल है जिसमे ओह माई गॉड 2, बड़े मियां छोटे मियां ,कैप्सूल गिल ,और फिर हेरा फेरी 3 भी है. कैप्सूल गिल उनकी अगली फिल्म होगी जो की जल्द ही रिलीज़ होगी आपकी की क्या राय है फिल्म सेल्फी को लेकर हमे जरुर बताएं .