टाइगर श्रॉफ  के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार हुए  घायल

0
Akshay Kumar injured while shooting for Bade Miyan Chote Miyan with Tiger Shroff

Akshay Kumar injured while shooting for Bade Miyan Chote Miyan with Tiger Shroff

जी हां दोस्तों टाइगर श्रॉफ के साथ अपने आने वाली फिल्म  बड़े मियां छोटे मियां के शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार स्कॉटलैंड में घायल हो गए यह एक एक्शन सीन था रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन सीन को शूट कर रहे थे जिसके दौरान यह हादसा हुआ इसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया 

 

बड़े मियां छोटे मियां के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी है. जिसे पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बोला था कि वह  भारत मे हॉलीवुड की  फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फिल्म को बनाना चाहते हैं जिसमे ढेर सारा एक्शन सीन हो प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने यह भी बताया कि जब वो अक्षय कुमार से मिले तो अक्षरा ने उनसे पूछा कि बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में छोटे मियां कौन होंगे तो जैकी भगनानी ने बताया कि छोटे मियां का किरदार टाइगर श्रॉफ निभाने वाले हैं अक्षय कुमार ने बोला बहुत खूब 

Akshay Kumar injured while shooting for Bade Miyan Chote Miyan with Tiger Shroff
Akshay Kumar injured while shooting for Bade Miyan Chote Miyan with Tiger Shroff

यह भी पढे:एक ऐसी फिल्म जिसमें कातिल कौन है यह आपको फिल्म के आखिरी में ही पता चलेगा 

आपको बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां साल 1998 में आई थी  जिसमें अमिताभ बच्चन. गोविंदा, रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित,राम्या कृष्णन संग और भी कलाकार  थे अब जब बड़े मियां छोटे मियां 25 साल बाद दोबारा आ रही है जिसके डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर है उनसे जब पूछा गया कि किया है क्या यह फिल्म पुरानी फिल्म का सीक्वल होने वाली हैं तो उन्होंने  ने जवाब दिया कि इसका उस फिल्म से कोई भी लेना देना नहीं है इसीलिए इसका नाम बड़े मियां छोटे मियां 2 की जगह सिर्फ बड़े मियां छोटे मियां ही है इस फिल्म में एक काफी दिलचस्प मोर है जो आपको फिल्म में देखने को मिलेगा 

फिल्म के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 2023 में रिलीज होगी जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ,पृथ्वीराज सुकुमरन संग और कलाकार नज़र आएँगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed