50 करोड़ के आंकड़े को पार कर 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचती जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी इसी दिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी रिलीज हुई थी जहां एक तरफ ग़दर 2 की कमाई ओएमजी 2 की कमाई से बहुत आगे निकल चुकी है इन सबके बावजूद भी अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन करने में कामयाब साबित हुई है फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई भी सामने आ चुकी है
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने 15 अगस्त के दिन यानी मंगलवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करते हुए कुल 73 करोड़ों का बिजनेस कर लिया है फिल्म ने मंगलवार के दिन 18 करोड़ का कारोबार किया है गदर के बाद यह फिल्म लोगों की दूसरी सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म बन चुकी है और रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि यह फिल्म आने वाले इसी हफ्ते में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.
अक्षय की यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी 2 का ही दूसरा पार्ट है पहले पार्ट में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल नजर आए थे उस फिल्म को भी लोगों द्वारा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था अब एक बार फिर से अक्षय कुमार इस फिल्म के सीक्वल के साथ बॉक्स ऑफिस पर लौटे हैं और इस फिल्म ने भी लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

यह भी पढ़ें : 15 अगस्त को एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिपोर्ट आई सामने
इस हफ्ते रिलीज हुई दोनों फिल्में गदर 2 और ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री की फिल्म जेलर भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब साबित हुई है हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि अभी आप फिल्म कितने दिनों तक सिनेमाघरों में टिकने में कामयाब होती है.