नींबू और फूलों की माला पहने जारी हुआ पुष्पा टू का लुक अल्लू अर्जुन ने  लोगों को अपने लुक से किया हैरान

0
Allu Arjun released the look of Pushpa 2 wearing a garland of lemon and flowers, surprised people with his look

2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा द राइज सिनेमाघरों पर तबाही मचाने के बाद अब अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से अपने फैंस को हैरान कर दिया है गले में माला पहने और नाक में नोज रिंग  के साथ लाल और नीले रंग में लिपटे अल्लू अर्जुन ने अपने लुक से तबाही मचा दी है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

वेयर इज पुष्पा का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है जिसमें लोग वेयर इज पुष्पा यानी कि पुष्पा कहां है की बातें करते नजर आ रहे हैं अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा अपने फैंस के बीच फोटोस और वीडियोस शेयर करते रहते हैं उन्होंने अपने जन्मदिन से 1 दिन पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुष्पा का लुक शेयर किया है जो कि देखने में खतरनाक नजर आ रहा है जिसे देख लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जिसके बाद कई स्टार्स और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे

मिर्जापुर की शूटिंग हुई खत्म गुड्डू भैया ने बताया जल्दी रिलीज होने वाली है मिर्जापुर , पंचायत,दिल्ली क्राइम का भी सीजन 3 जल्द ही होगा रिलीज

Allu Arjun released the look of Pushpa 2 wearing a garland of lemon and flowers, surprised people with his look
Allu Arjun released the look of Pushpa 2 wearing a garland of lemon and flowers, surprised people with his look

आपको यह भी बता दें कि पुष्पा द राइज ने 300 करोड़ के पार की कमाई की थी और इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ देश की नेशनल  प्रेस कहे जाने वाली रश्मिका मंदाना उनके साथ नजर  आई थी अब इस फिल्म का दूसरा सीक्वल जल्दी रिलीज होने वाला है जिसे लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं साथ ही दोनों फिल्मों के निर्देशक सुकुमार जी ने किया है, और अब इस लुक के बाद ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म भी बहुत से फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed