फिल्म “PROJECT K” की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हुए घायल

0
Amitabh Bachchan injured during the shooting of the film Project K

जी हाँ दोस्तों अमिताभ बच्चन 6 मार्च 2023 को सोमवार के दिन अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान घायल हो गये जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दिया

उन्होंने बताया की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन को शूट करते समय उन्हें  चोट लग गयी और उनकी पसली की कार्टिलेज टूट गयी जिसके बाद शूटिंग’ को रोक दिया गया  हैदराबाद के AIG अस्पताल में उनका CT स्कैन हुआ बाद वो मुम्बई लौट गये 

हाई लेवल एक्शन से भरपूर फिल्म प्रोजेक्ट K अगले साल 2024 में रिलीज़’ होगी जिसके डायरेक्टर नाग आश्विन है. इसके अलावा  इस फिल्म में प्रभास, दीपिका, पदुकोन और दिशा पटानी में शामिल है |

Amitabh Bachchan injured during the shooting of the film Project K
Amitabh Bachchan injured during the shooting of the film Project K

यह भी पढ़ें : सिनेमाघरों पर पिटी अक्षय और इमरान की फिल्म एक हफ्ते में कुल इतने करोड़ कमाए

अमिताभ को ब्रह्मास्त्र ,और गुडबाय  में आखरी बार देखा गया था जो 2022 में रिलीज़ हुई थी.  इन दिनों वह कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे जिसमे बटरफ्लाई और खाकी 2 शामिल  थी लेकिन चोट के कारण अभी उन्हें आराम करना होगा और अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा

 हम उनके अच्छे स्वास्थ की कमाना करते है और वो जल्दी ही ठीक होकर अपनी फिल्मों में वापसी करें यही हमारी कामना होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed