जब पूरे मैदान में गूंज उठा धोनी धोनी का नारा अनुष्का शर्मा भी दिखी हैरान

सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया यह मैच काफी रोमांचित रहा है क्योंकि जब मैच कोहली की टीम और महेंद्र सिंह धोनी की टीम के बीच हो तो आईपीएल का मुकाबला और भी मजेदार हो जाता है मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह बेंगलुरु का अपना होम ग्राउंड है लेकिन जब धोनी मैदान पर बैटिंग करने आए तो धोनी धोनी के नारे पूरे मैदान में गूंजने लगे इसी बीच विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी धोनी के नारे से हैरान रह गई. अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है
Crowd goes crazy as #MSDhoni𓃵 comes to bat.
‘𝑻𝒉𝒆𝒚 𝒍𝒐𝒗𝒆 𝒉𝒊𝒎’, says Anushka Sharma.📹 Jio cinema#CSKVSRCB #CSKvRCB #RCBVSCSK #RCBvCSK #Dhoni pic.twitter.com/yUFps5kxNh
— CricketCountry (@cricket_country) April 17, 2023
वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा ने कहा लोग धोनी से बहुत प्यार करते हैं हालांकि धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और धोनी ने 1 गेंद खेला और 1 रन बनाया लेकिन उनके फैंस को उनकी बल्लेबाजी देखने को मिला है यही उनके लिए उनका सौभाग्य भरा रहा आपको यह भी बता दें की धोनी ४१ साल के हो चुके है लेकिन उनकी फिटनेस अभी भी कमाल की है .
यह भी पढे: एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक के साथ वडा पाव खाते हुए नजर आई माधुरी दीक्षित

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 226 रन बनाए और (आरसीबी) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 227 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई और चेन्नई ने इस मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया और चेन्नई में एक बार फिर से बेंगलुरु को उसके होम ग्राउंड पर मात दे दी