AR रहमान : हमारी गलत फ़िल्में ऑस्कर में भेजी जा रही है 

0
AR Rahman: Our wrong films are being sent to Oscars

AR Rahman: Our wrong films are being sent to Oscars

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की  हाल ही में भारत को दो ऑस्कर अवार्ड मिले है लेकिन इससे पहले  एक बातचीत में संगीत के दुनिया में शिखर हासिल करने वाले एल सुब्रमण्यम जी से ए आर रहमान ने कहा की हमारी गलत फ़िल्में ऑस्कर के नॉमिनेशन में भेजी जा रही है 

 

संगीत रचना के पुराने तरीको को कैसे बदला 

जब सुब्रमण्यम जी ने रहमान जी पूछा की उन्होंने बहुत सारे संगीतकारो और ऑर्केस्ट्रा के संगीत रचना के पुराने तरीको को कैसे बदला तो रहमान साहब ने कहा की समय काफी बदल चूका है क्योंकि मैं एक पृष्ठभूमि से आया था और उस समय मेरे पास पास केवल आठ ट्रैक थे अभी 16 ट्रैक है जिससे मैं बहुत कुछ कर सकता हूँ  उन्होंने यह भी कहा की मेरी सफलता को लोगों ने देखा लेकिन मैं बहुत बार असफल भी रहा ये सब स्टूडियो के अन्दर हुआ था 

AR Rahman: Our wrong films are being sent to Oscars
AR Rahman: Our wrong films are being sent to Oscars

Also read this 

मिर्जापुर की शूटिंग हुई खत्म गुड्डू भैया ने बताया जल्दी रिलीज होने वाली है मिर्जापुर , पंचायत,दिल्ली क्राइम का भी सीजन 3 जल्द ही होगा रिलीज

उन्होंने आगे यह भी कहा की बेशक हमें पैसे की जरुरत थी  लेकिन उससे भी बढ़कर हमारे अन्दर जूनून था मेरा मतलब है की पश्चिम देश ऐसा कर रहा तो हम क्यों नही कर सकते हम उनके संगीत को सुनते है और आनंद लेते है तो वो हमारा संगीत क्यों नही सुन सकते कई बार हमारी फ़िल्में ऑस्कर तक पहुचती हैं लेकिन ऑस्कर पाती नही ऑस्कर के लिए गलत फ़िल्में भेजी जा रही है जिसे मैं बिलकुल पसंद नही करता 

आपको बता दें की हाल ही मैं भारत को बेस्ट ओरिजिनल गाने नातू नातू गाने और बेस्ट डाक्यूमेंट्री के लिए The elephant whispereres  को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed