AR रहमान : हमारी गलत फ़िल्में ऑस्कर में भेजी जा रही है

AR Rahman: Our wrong films are being sent to Oscars
दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की हाल ही में भारत को दो ऑस्कर अवार्ड मिले है लेकिन इससे पहले एक बातचीत में संगीत के दुनिया में शिखर हासिल करने वाले एल सुब्रमण्यम जी से ए आर रहमान ने कहा की हमारी गलत फ़िल्में ऑस्कर के नॉमिनेशन में भेजी जा रही है
संगीत रचना के पुराने तरीको को कैसे बदला
जब सुब्रमण्यम जी ने रहमान जी पूछा की उन्होंने बहुत सारे संगीतकारो और ऑर्केस्ट्रा के संगीत रचना के पुराने तरीको को कैसे बदला तो रहमान साहब ने कहा की समय काफी बदल चूका है क्योंकि मैं एक पृष्ठभूमि से आया था और उस समय मेरे पास पास केवल आठ ट्रैक थे अभी 16 ट्रैक है जिससे मैं बहुत कुछ कर सकता हूँ उन्होंने यह भी कहा की मेरी सफलता को लोगों ने देखा लेकिन मैं बहुत बार असफल भी रहा ये सब स्टूडियो के अन्दर हुआ था

Also read this
उन्होंने आगे यह भी कहा की बेशक हमें पैसे की जरुरत थी लेकिन उससे भी बढ़कर हमारे अन्दर जूनून था मेरा मतलब है की पश्चिम देश ऐसा कर रहा तो हम क्यों नही कर सकते हम उनके संगीत को सुनते है और आनंद लेते है तो वो हमारा संगीत क्यों नही सुन सकते कई बार हमारी फ़िल्में ऑस्कर तक पहुचती हैं लेकिन ऑस्कर पाती नही ऑस्कर के लिए गलत फ़िल्में भेजी जा रही है जिसे मैं बिलकुल पसंद नही करता
आपको बता दें की हाल ही मैं भारत को बेस्ट ओरिजिनल गाने नातू नातू गाने और बेस्ट डाक्यूमेंट्री के लिए The elephant whispereres को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.