अक्षय कुमार की ओएमजी 2 का पहली झलक जारी होते ही लोग बोलें मजाक मत उड़ाना हमारे हिंदू धर्म 

0
As soon as the first look of Akshay Kumar's OMG 2 was released people said don't make fun of our Hindu religion

As soon as the first look of Akshay Kumar’s OMG 2 was released people said don’t make fun of our Hindu religion

अक्षय कुमार की अगली आने वाली फिल्म ओएमजी 2 फिल्म का पहला झलक जारी हो चुका है इस छोटे से झलक के जारी होते ही लोग इसका काफी विरोध भी कर रहे हैं और इस फिल्म को बैन करने की भी मांग उठने लगी है अक्षय इस फिल्म में भगवान शिव के लुक में दिखाई दे रहे हैं इसी के साथ ही फिल्म का टीज़र भी जारी होने का ऐलान फिल्म के मेकर्स द्वारा कर दिया गया है अक्षय की फिल्म  ओएमजी 2 का टीजर 11 जुलाई को  टॉम क्रूज की फिल्म  मिशन इंपासिबल फिल्म के साथ रिलीज किया जाएगा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इस फिल्म को लेकर अक्षय काफी  चर्चा में बने हुए हैं और अक्षय के इस लुक को देखकर लोग इस बात से डरे हुए हैं कि इस फिल्म में भी आदि पुरुष की तरह है किरदार ना निभाया गया, हाल ही में आदि पुरुष फिल्म को देखकर लोग काफी नाराज भी हुए थे इस फिल्म का पहला लुक अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है 

इस वीडियो में लंबे बालो के साथ अक्षय का जटाधारी लुक देखने को मिल रहा है साथ में उन्होंने कैप्शन में यह भी  लिखा है कि फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज हो रहा है इसके बाद लोग उनके कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि ऐसा कुछ ना बनाएं जिससे हिंदू देवी देवताओं का मजाक बने अक्षय की इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड भी है क्योंकि साल 2012 में रिलीज हुई  ओएमजी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद इस फिल्म का सीक्वल 11 साल बाद फिर से रिलीज किया जा रहा है 

As soon as the first look of Akshay Kumar's OMG 2 was released people said don't make fun of our Hindu religion
As soon as the first look of Akshay Kumar’s OMG 2 was released people said don’t make fun of our Hindu religion

यह भी पढ़ें :  अनुपम खेर अपनी 538 वी  फिल्म रविंद्र नाथ टैगोर की  बायोपिक में आएंगे नजर एक्टर ने शेयर की जानकारी 

ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती  हैं यह तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है यह फिल्म  11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है और इसके साथ ही सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी रिलीज हो रही है ऐसे में देखा जाए तो दोनों फिल्मों का आपस में  क्लैश यानी कि टकराव होने वाला है अब किस फिल्म को लोग कितना पसंद करते हैं यह तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है.

अक्षय के साथ इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी ,यामी गौतम ,अरुण गोविल जैसे कलाकार मुख्य  किरदार में नजर आने वाले हैं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed