शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू जारी होते ही  लोगों ने कहा  कहीं यूट्यूब ना क्रेश कर जाये सर्वर चेक  कर लो 

0
As soon as the preview of Shah Rukh Khan's film Jawan was released, people said, check the server lest YouTube crashes

As soon as the preview of Shah Rukh Khan’s film Jawan was released, people said, check the server lest YouTube crashes

शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू जारी हो चुका है इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस को काफी एक्साइटिड है और इस एक्साइटमेंट का नजारा हमें फिल्म के प्रीव्यू  पर साफ देखने को मिल रहा है शाहरुख खान  फिल्म का प्रीव्यू जारी होते ही मात्र 4 घंटों के अंदर यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा का व्यू मिल चुका है और  शाहरुख के फैंस तरह-तरह के ट्वीट और कमेंट कर रहे हैं  एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है  की हे यूट्यूब आज क्रेश  मत कर जाना अभी भी वक्त है अपने सरवर चेक कर लो

शाहरुख   हमें फिल्म के टेलर से रिलीज होने से पहले ही देखने को मिल रहा है  फिल्म का अभी प्रीव्यू रिलीज़  रिलीज हुआ है अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना बाकी है  जो कि जल्द ही रिलीज होने वाला है एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान से लोगों को ठीक वैसे ही उम्मीद है जैसे की फिल्म पठान से था  पठान फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास बनाया था फिल्म पठान से शाहरुख खान ठीक 4 साल बाद बड़े परदे पर लौटे थे

 एक्शन इमोशन और ड्रामा से भरपूर शाहरुख की फिल्म जवान में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेठूपति,नयनतारा, दीपिका पादुकोण संजय दत्त नजर आने वाले हैं शाहरुख खान की फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है

क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब होगी जवान

As soon as the preview of Shah Rukh Khan's film Jawan was released, people said, check the server lest YouTube crashes
As soon as the preview of Shah Rukh Khan’s film Jawan was released, people said, check the server lest YouTube crashes

यह भी पढ़ें :  अक्षय कुमार की ओएमजी 2 का पहली झलक जारी होते ही लोग बोलें मजाक मत उड़ाना हमारे हिंदू धर्म 

जवान फिल्म की रिलीज से पहले  लोग इस बात से भी काफी एक्साइटेड हैं कि क्या फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी आपको बता दें कि शाहरुख खान की इसी साल रिलीज हुई फिल्म पठान में पूरी दुनिया में एक हजार  करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था और फिल्म ने भारत में 600 करोड़ के आंकड़े को पार करने में भी कामयाब हुई   थी फिल्म की रिलीज से पहले लोगों के बीच में जिस तरह का एक्साइटमेंट बना हुआ है इससे यह साफ़ होता है कि शाहरुख की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली है  हालांकि फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता  चलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed