वरुण धवन और जानवी कपूर की फिल्म बवाल का टीज़र जारी होते ही होने लगा बवाल उठे बायकॉट करने की मांग

As soon as the teaser of Varun Dhawan and Janhvi Kapoor’s film Bawal was released, there was a demand to boycott the film.
वरुण धवन और जानवी कपूर की फिल्म बवाल का टीज़र जारी हो चुका है लेकिन टीज़र के जारी होते ही बायकाट करने की मांग सामने आने लगी है क्या है मामला क्यों लोग इसे बायकाट करने की मांग कर इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं
वरुण धवन और जानवी कपूर की फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है फिल्म के मेकर्स ने इसे सिनेमाघर में रिलीज करने की जगह इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है और पहली बार जानवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी हमें देखने को मिलने वाली है दोनों की रोमांटिक जोड़ी टीज़र में हमें देखने को मिल रहा है इस फिल्म से वरुण धवन और जानवी कपूर पहली बार ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं लेकिन इसी बीच फिल्म को बायकाट करने की मांग भी सामने आ रही है
मनोज मुंतशिर के लिखे हुए डायलॉग पर हो रहा बायकाट करने की मांग
दरअसल आपको बता दें कि फिल्म को बायकाट करने की मांग इसलिए सामने आ रही है क्योंकि इस फिल्म के लिखे हुए डायलॉग मनोज मुंतशिर के हैं वही मनोज मुंतशिर जिन्होंनेआदिपुरुष में भी डायलॉग दिया था ,मनोज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते हैं इसके अलावा जारी हुए पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट 21 जुलाई भी सामने आ रही है

फिल्म के लिरिसिस्ट यानी कि फिल्म में इस्तेमाल हुए डायलॉग मनोज मुंतशिर द्वारा दिए गये हैं और जब लोगों को इस बारे में पता चला है तो लोग इससे काफी नाराज हुए हैं क्योंकि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदि पुरुष में भी लिखे हुए डायलॉग मनोज मुंतशिर के ही हैं जिसे लोगों ने पसंद नहीं किया था हालांकि बाद में इसमें सुधार भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी और तीसरे दिन ही फिल्म कमाई बिलकुल सी रुक गयी
बवाल फिल्म 21 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो रही है .