गदर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही मचा बवाल इस बार हथोड़ा लेकर दुश्मनों पर भारी पड़ने वाले हैं सनी देओल

As soon as the trailer of Gadar 2 was released, there was a ruckus, this time Sunny Deol is going to hit the enemies with a hammer.
जिस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार लोगों को काफी लंबे समय से था इंतजार अब खत्म हो चुका है जी हां गदर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों की धड़कन एक बार फिर से बढ़ चुकी है इस फिल्म में सनी देओल का हमें एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है ट्रेलर में तारा सिंह यानी कि सनी देओल काफी एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस पर उनके साथ उनका बीटा जीते भी पापा के साथ एक्शन में दिखाई दे रहा है टेलर को आज ही के दिन यानी कि 26 जुलाई को रिलीज किया गया है ट्रेलर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया से लेकर चारों तरफ वायरल हो चुका है
1970 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से प्रेरित है गदर2 की कहानी
साल 2001 में आई फिल्म गदर 2 में सनी देओल ने हैंडपंप उखाड़कर दुश्मनों को मारा था तब से लेकर आज तक फिल्म का यह सीन लोगों को काफी अच्छी तरीके से याद है इस बार गदर 2 में सनी देओल हैंडपंप तो नहीं लेकिन हाथ में हथोड़ा लेकर दुश्मनों पर भारी पड़ते हुए दिखाएं दे रहे हैं वह हतोड़े से ही दुश्मनों को धूल चटाते हुए हमें दिखाई दे रहे हैं फिल्म की कहानी भी कुछ इस प्रकार होने वाली है कि तारा सिंह का बेटा जीते जब पाकिस्तान जाता है तो उसे पाकिस्तान की आर्मी कैद कर लेती है इसके बाद जीते के पापा तारा सिंह पाकिस्तान जाते हैं और पाकिस्तान में जाकर तारा सिंह तहलका मचा देता है और अपने बेटे को बचाने के लिए हर किसी से लड़ जाता है.
दमदार डायलॉग से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म ग़दर की तरह इस बार भी गदर 2 फिल्म में हमें दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं ट्रेलर में एक जगह तारा सिंह का बेटा कहता है की दुआ मांग लेना कि मेरा पपे यहां नहीं आए यदि वह यहां आ गया तो तेरे इतने चीथरे करेगा कि पूरा पाकिस्तान उसे गिन नहीं पाएगा इसके अलावा एक सीन में तारा सिंह भी जनरल से बोलता है कि अगर लोगों को मौका मिले हिंदुस्तान में बसने का तो आधा से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा तुम सब कटोरा लेकर भीख मांगोगे तो भी भीख नहीं मिलेगा

यह भी पढ़ें : रिलीज़ से पहले सनी देओल की ग़दर और ओएमजी 2 की तूलना पर बोले फिल्म की कोई बराबरी …
ट्रेलर को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि इस बार सनी देओल लोगों को सिनेमाघरों में खींचने पर मजबूर कर सकते हैं फिल्म का ट्रेलर तो काफी धांसू लग रहा है जिसकी तारीफ चारों तरफ शुरू हो गई है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचाती है यह तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है फिलहाल के लिए गदर टू का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तहलका जरूर मचा रहा है.