2022 की सबसे बड़ी फिल्म अवतार 2 ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही है

0
Avatar 2, the biggest film of 2022, is going to make its debut on OTT

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार ने सिनेमाघरों पर पूरी दुनिया में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया था जेम्स कैमरून द्वारा बनाई गई फिल्म अवतार ने टाइटेनिक फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था फिल्म ने बहुत से ऑस्कर अवार्ड भी जीते थे 

13 साल के बाद जेम्स कैमरून ने इस फिल्म ने दूसरे पार्ट यानी कि अवतार द वे ऑफ वाटर को 16 दिसंबर 2022 को पूरे दुनिया में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने भी पहले फिल्म  की तरह कमाई का एक नया रिकॉर्ड हासिल किया था फिल्म में  इस्तेमाल किए गए विजुअल और बीएफएक्स को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था इस फिल्म  का लोगों  के बीच काफी  क्रेज था जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हुए थे

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपने इस फिल्म को यदि थिएटर में नहीं देखा था तो यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज  होने वाली है इसकी घोषणा मेकर्स द्वारा कर दी गई है

Avatar 2, the biggest film of 2022, is going to make its debut on OTT
Avatar 2, the biggest film of 2022, is going to make its debut on OTT

Also read : एक बार फिर से कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा  की खींची 

 ओटीटी पर इस दिन रिलीज हो रही है अवतार द वे ऑफ वाटर

फिल्म की बड़ी सफलता के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है यह फिल्म 7 जून को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अपना डेब्यू करने वाली है इसे अंग्रेजी भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम तथा  कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा पहले भी इसे अमेजॉन प्राइम और गूगल ऐप पर रिलीज किया जा चुका है लेकिन इसे देखने के लिए आपको  ₹850 खर्च करने होंगे लेकिन 7जून से आप इसे अमेजॉन प्राइम पर मुफ्त में  देख सकेंगे 

 फिल्म की कमाई का आंकड़ा

अवतार द वे ऑफ वाटर दुनिया की  तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है इस फिल्म ने 2.3 बिलियन डॉलर का कारोबार किया है आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट 2024 में रिलीज किया जाएगा कहानी वहीं से शुरू होंगी जहां द वे ऑफ वाटर की कहानी खत्म हुई थी

Also read: द केरला स्टोरी:  विवादों के बावजूद भी नहीं रुक रहा है फिल्म की कमाई का सिलसिला 100 करोड़ के है करीब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed