रिलीज के दूसरे  दिन आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ऑनलाइन हुई लीक, हो सकता है फिल्म को भारी नुकसान 

0
Ayushmann's film Dream Girl 2 leaked online on the second day of release, film may suffer huge loss

आयुष्मान खुराना  ने 4 साल बाद एक बार फिर से  पूजा के किरदार में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया है रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल  में उन्होंने पूजा का किरदार निभाया था  जिसे लोगों द्वारा खूब  पसंद किया गया था अब एक बार फिर से उन्होंने  पूजा के किरदार से वापसी किया है ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के 2 दिनों में ही 25 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है लेकिन इसी बीच फिल्म से जुडी एक बुरी खबर भी आ रही है.

 रिपोर्ट की माने तो आयुष्मान खुराना की  फिल्म एचडी में बहुत सी साइटों पर ऑनलाइन लीक हो चुकी है जिसको देखते हुए फिल्म के मेकर्स चिंता  जाहिर किया है ऑनलाइन लीक होने के कारण फिल्म  को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है हालांकि यह पहली बार नहीं है कि कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई हो इससे पहले भी जनवरी महीने में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान भी रिलीज के दूसरे दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई थी उसके बाद से हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के कुछ दिनों बाद ही बहुत सी साइट पर लीक हो चुकी हैं. हालाकि  इन सब के बावजूद भी सिनेमा घरों यह फिल्म हाउस फुल चल रही है.

यह भी पढ़ें : कमाई में गिरावट के बावजूद  सनी देओल की फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है  जानिए ताजा रिपोर्ट 

Ayushmann's film Dream Girl 2 leaked online on the second day of release, film may suffer huge loss
Ayushmann’s film Dream Girl 2 leaked online on the second day of release, film may suffer huge loss

 

ड्रीम गर्ल  फिल्म की स्टार कास्ट

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर में शामिल हैं इनके अलावा इस फिल्म में और भी कलाकार मुख्य किरदार में  हैं जैसे कि राजपाल यादव, परेश रावल, अनु कपूर,सीमा पाहवा , अभिषेक बनर्जी,तथा विजय राज जैसे कलाकार किस फिल्म में शामिल है फिल्म के प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं और फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर के अंतर्गत बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed