बादशाह की फिल्म जवान का गाना हुआ रिलीज शाहरुख खान ने अपने डांस स्टेप्स से लोगों को किया हैरान

CREDIT: YOUTUBE T SERIES
Jawaan banda song: Badshah’s film Jawan’s song released, Shah Rukh Khan surprised people with his dance steps
शाहरुख खान की फिल्म जवान का पहला गाना रिलीज हो चुका है गाने के रिलीज होते ही इसे लोगों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है लोग शाहरुख के डांस स्टेप्स को देखकर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं फिल्म की रिलीज तारीख भी करीब आती जा रही है और जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की डेट पास आ रही है शाहरुख अपने फैंस को नए-नए सरप्राइस दे रहे हैं और जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है.
गाने की कंपोजर और लिरिसिस्ट
गाने को कंपोज अनिरुद्ध रविचंद्रन द्वारा किया गया है और गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल द्वारा दिए गए हैं अनिरुद्ध और इरशाद को उनके बेहतरीन कंपोजिंग और लिरिक्स के लिए जाना जाता है और जिंदा बंदा गाने के रिलीज होने के बाद यह साबित हो गया है कि क्यों इन दोनों की जोड़ी को बेस्ट म्यूजिशियंस की जोड़ी कहा जाता है इसके अलावा गाने को कोरियोग्राफ शोबी द्वारा किया गया है और शाहरुख खान ने इस गाने में कुछ सिग्नेचर स्टेप्स भी दिए हैं जिसे देखकर यह लग रहा है कि यह स्टेप्स जल्द ही मशहूर होने वाले हैं.
1000 बैकग्राउंड डांसर के साथ 5 दिनों में गाने की शूटिंग हुई पूरी
इस गाने की शूटिंग शाहरुख खान ने मात्र 5 दिनों में पूरा किया है और इस गाने में शाहरुख खान के साथ बैकग्राउंड में करीब एक हजार से ऊपर डांसर शामिल हैं और यह गाना हिंदी के साथ-साथ तमिल तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुआ है.

यह भी पढ़ें : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहले दिन का कलेक्शन आया सामने फिल्म ने कि बॉक्स पर ऑफिस अच्छी शुरुआत
इसके अलावा आपको यह भी बता दें की शाहरुख खान की यह फिल्म 7 सितंबर को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेठूपति एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य किरदार में नजर आने वाली है और इन के अलावा दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में एक स्पेशल अपीरियंस में नजर आने वाली हैं.