बजरंगी भाईजान की मुन्नी  हर्षाली मल्होत्रा का बदल चुका है पूरा लुक आज बना रही है अपना  15 वा जन्मदिन

0
Bajrangi Bhaijaan's Munni Harshali Malhotra's complete look has changed, today she is making her 15th birthday

बजरंगी भाईजान तो आपने देखा ही होगा फिल्म आज से 8 साल पहले 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान के साथ मुन्नी का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था उस समय हर्षाली मल्होत्रा की उम्र मात्र 7 साल थी लेकिन मुन्नी अब 15 साल की हो चुकी हैं और उनका लुक  पूरी तरह से बदल चुका है 

इसके अलावा हर्षाली मल्होत्रा के सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां पर  वह तरह-तरह के फोटो और वीडियो शेयर  करती रहती है इंस्टाग्राम पर हर्षाली के 1.7 मिलियन  फॉलोअर्स है इसके अलावा हर्षाली को कत्थक डांस काफी पसंद है और इन दिनों वह कत्थक को सीख रही हैं  वह हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्लासिक डांस के वीडियो और फोटो शेयर  करती रहती हैं. 

 8 साल बाद कुछ  ऐसी दिखती है मुन्नी

हर्षाली मल्होत्रा ने कबीर खान के निर्देशन में बनी बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाया था जिसमें वह बोल नहीं सकती थी और गलती से वह पाकिस्तान से भारत आ जाती है  जिसके बाद वह सलमान खान से मिलती है और  इशारों से समझाती है कि वह भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में रहती हैं फिर उसके बाद सलमान खान मुन्नी को उसके देश पाकिस्तान  पहुंचाते हैं बाद में वह  अपनी मां से मिलती हैं और अंत में सलमान खान को मामा भी बुलाती है यह फिल्म सिनेमाघरों पर सुपरहिट साबित हुई थी और फिल्म बहुत मोटी कमाई भी  की थी 

Bajrangi Bhaijaan's Munni Harshali Malhotra's complete look has changed, today she is making her 15th birthday
Bajrangi Bhaijaan’s Munni Harshali Malhotra’s complete look has changed, today she is making her 15th birthday

Also read :  भाई जान और बादशाह एक साथ  शूटिंग करते नजर आए  एक बार फिर से दोनों एक साथ  नजर आने वाले हैं विडियो हुआ लीक 

आपको यदि बता देगी मुन्नी के किरदार  के लिए हर्षाली को कई तरह के कंपटीशन को पार करना पड़ा था और 5000 लड़कियों को  पछाड़ मुन्नी इस फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी और इस फिल्म के बाद हर्षाली को मुन्नी का किरदार निभाने के लिए अवॉर्ड भी मिले थे महाराष्ट्र के राज्यपाल ने हर्षाली को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर पुरस्कार  से भी सम्मानित किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed