रिलीज़ से पहले सनी देओल की  ग़दर और ओएमजी 2 की तूलना पर बोले फिल्म की कोई बराबरी …

0
Before the release of Sunny Deol's Gadar and OMG 2, said there is no comparison of the film…

Before the release of Sunny Deol’s Gadar and OMG 2, said there is no comparison of the film…

जैसा कि आपको पता होगा कि सनी देओल की फिल्म गदर  2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 एक ही दिन रिलीज हो रही है दोनों फिल्मों का एक दूसरे से क्लैश होने वाला है जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज तारीख  करीब आ रही है नए-नए किस्से हमें देखने को मिल रहे हैं लोग एक  फिल्म की तुलना दूसरे फिल्म से कर रहे हैं किसी का कहना है कि गदर एक बेहतर फिल्म होने वाली है तो किसी का कहना है कि ओएमजी 2  गदर से बेहतर होने वाली है साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि एक ही  दिन दोनों  फिल्मों के  रिलीज होने से  दोनों फिल्मों  की कमाई पर भी असर देखने को मिलने वाला है इन सब बातों के बीच सनी देओल का एक बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि 

पता नहीं लोग क्यों एक  फिल्म का दूसरे फिल्म से तुलना करते हैं मेरा मानना यह है कि जो फिल्म बेहतर होगी लोग उसे ज्यादा देखेंगे और वह फिल्म बड़ी फिल्म साबित होगी और यदि दोनों फिल्म अच्छी होंगी तो लोग जरूर दोनों फिल्मों को देखेंगे मेरा मानना यह है कि एक अच्छी फिल्म का दूसरी फिल्म से तुलना करना ठीक नहीं है सनी देओल ने यह भी  बताया कि साल 2001 में जब उनकी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी तो उसी के साथ आमिर खान की फिल्म लगान भी उसी  दिन रिलीज हुई थी 

दोनों फिल्में बिल्कुल अलग तरह की थी लेकिन इन सबके बावजूद भी दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी  सनी ने यह  भी कहा कि ग़दर ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था जिसकी तुलना में  लगान की कमाई गदर से कम  रही थी कुल मिलाकर सनी देओल का यह कहना था कि एक अच्छी फिल्म का अन्य दूसरी फिल्म से तुलना नहीं होना चाहिए

Before the release of Sunny Deol's Gadar and OMG 2, said there is no comparison of the film…
Before the release of Sunny Deol’s Gadar and OMG 2, said there is no comparison of the film…

यह भी पढ़ें : मशहूर अभिनेता  जयंत सावरकर का 87  की उम्र में हुआ निधन मराठी और हिंदी  फिल्मों में थे  जाने-माने चेहरा

आपको बता दें कि गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों ही फिल्म 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है दोनों  फिल्मों का एक दूसरे से क्लैश यानी कि टकराव होने वाला है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं और किस फिल्म को लोग ज्यादा पसंद करते हैं गदर 2 2001 में रिलीज़ हुई’ फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल होने वाली है इसी के साथ ओएमजी 2 भी साल 2012 में  रिलीज़ हुई ओएमजी  सिक्वल होने वाली  हैं. 

यह भी पढ़ें :  Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani update :  रिलीज से पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर एक बार फिर से चला फिल्म सर्टिफिकेशन का  कैंची हटाए गए कई सींस और डायलॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed