भाई जान और बादशाह एक साथ  शूटिंग करते नजर आए  एक बार फिर से दोनों एक साथ  नजर आने वाले हैं विडियो हुआ लीक 

0
Bhai Jaan and Badshah were seen shooting together, once again both are going to be seen together, video leaked

सलमान खान को हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान में स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था और एक बार फिर से दोनों बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 मैं शाहरुख खान स्पेशल  अपीयरेंस में दिखने वाले है जिस तरह टाइगर ने पठान की मदद की थी उसी तरह पठान भी अब टाइगर के अगले मिशन में टाइगर की मदद करने वाला है जिसका इंतजार दोनों के फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें दोनों एक्टर एक साथ नजर आ रहे हैं और शाहरुख खान अपने पुराने हेयर स्टाइल पठान वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं और सलमान खान टाइगर वाले लुक में नजर आ रहे हैं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neelikhan (@neelikhan786)

हाल ही में सलमान खान ने बताया था कि उन्होंने  टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर ली है आइफा अवॉर्ड 2023 में उन्होंने बताया कि मैं अबू धाबी कई बार गया हूं और वहां मैंने रेस 3, पार्टनर जैसी फिल्मों की शूटिंग की है और हाल ही में मैंने अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी पूरी कर ली है जिसे हम इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज करने वाले हैं इस फिल्म में काम करके मुझे बहुत मजा आया और मैं सभी के प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं 

Bhai Jaan and Badshah were seen shooting together, once again both are going to be seen together, video leaked
Bhai Jaan and Badshah were seen shooting together, once again both are going to be seen together, video leaked

Also Read :  रणबीर कपूर की सबसे बड़ी हिट फिल्म यह जवानी है दीवानी को हुए 10 साल एक बार फिर से दिखे सभी कलाकार साथ में

किसी का भाई किसी की जान के बाद अब सलमान खान जोया के साथ टाइगर 3 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे दोनों जासूस का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया गया है टाइगर 3 टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होने वाली है जिस  की शुरुआत साल 2012 एक था टाइगर से हुआ था उसके बाद 2017 में इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ दमदार कमाई करने में सफलता हासिल की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed