रिलीज के दसवें दिन भाईजान की फिल्म ने किया 150 करोड़ के आंकड़े को पार 

0
Bhaijaan's film crossed the 150 crore mark on the tenth day of release

ईद मौके पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने धीमी रफ्तार से कमाई की शुरुआत की थी हाला की फिल्म ने अभी तक भारत में 100 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं किया है लेकिन भाईजान की फिल्म पूरी दुनिया में डेढ़ सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. 

सलमान खान के फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और रिलीज के आज  दसवे दिन फिल्म के मेकर्स ने  फिल्म की कमाई का आंकड़ा लोगों के सामने प्रदर्शित किया है उन्होंने skfilmsofficial के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें भाईजान की फिल्म की कुल कमाई को 151 करोड़ के करीब दिखाया गया है जिसे देख कर लग रहा है कि सलमान खान की फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को भारत में जरूर पार कर लेगी

Bhaijaan's film crossed the 150 crore mark on the tenth day of release
Bhaijaan’s film crossed the 150 crore mark on the tenth day of release

Also read this: आज सामंथा अपना जन्मदिन मना रही है कुछ ऐसी रही है सामंथा की ज़िन्दगी

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान को 21 अप्रैल को सिनेमाघरों पर रिलीज किया गया था एक्शन,रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, जस्सी गिल, वेंकटेश डग्गुबाती, भूमिका चावला जैसे कलाकार शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed