भाईजान की फिल्म को हुआ बड़ा नुकसान नहीं पहुंची अभी तक 100 करोड़ के पार

0
Bhaijaan's film suffered a big loss, has not yet crossed 100 crores

 21 अप्रैल को  सिनेमाघरों पर रिलीज़ हुई सलमान खान की  फिल्म किसी का भाई किसी की जान धीमी रफ्तार से कमाई की शुरुआत की थी फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ते होने वाले हैं लेकिन इस फिल्म ने अभी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है शनिवार और रविवार को फिल्म  की कमाई में उछाल देखने को मिला था लेकिन सोमवार से इसकी कमाई में गिरावट चालू हो गया जिस कारण फिल्म 100 करोड़ के पार नहीं जा सकी  हालांकि सलमान खान की फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था लेकिन भाईजान की फिल्म ने अभी तक अपना कमाल नहीं दिखाया है.

 

रिपोर्ट की माने तो फिल्म की 6 दिनों की कुल कमाई मात्र 87 करोड़ बताई गई है फिल्म में अपने रिलीज के छठवें दिन मात्र 5 करोड़ों का कारोबार किया जो कि सलमान खान की फिल्मों की कमाई के औसत से भी कम है साथ ही फिल्म ने पूरी दुनिया में मात्र 134 करोड़ों का कारोबार किया है बताया जा रहा है कि फिल्म 1 हफ्ते के बाद 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है

Bhaijaan's film suffered a big loss, has not yet crossed 100 crores
Bhaijaan’s film suffered a big loss, has not yet crossed 100 crores

Also read this: स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा अनुज को मिला बेस्ट कपल का अवार्ड यह है विनर की लिस्ट 

2023 में मात्र दो फिल्मों  ने ही अच्छी कमाई का रिकॉर्ड बनाया है जिसमें शाहरुख खान की पठान तो वही मार्च में रिलीज हुए रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मक्कार , पठान ने जहां भारत में 300 से ऊपर का कारोबार किया था तो वहीं  तू झूठी मक्कार ने करीब 150 करोड़ का बिजनेस किया था भाईजान की फिल्म आने वाले कुछ समय में रणबीर कपूर की फिल्म को कमाई के मामले में पछाड़ सकती है लेकिन शाहरुख खान की फिल्म पठान को पछाड़ना काफी मुश्किल लग रहा है किसी का भाई किसी की जान साल 2014 में रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म वीरम का रीमेक है

 फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी जस्सी गिल वेंकटेश डग्गुबाती और तेरे नाम की अभिनेत्री भूमिका चावला भी शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed