सामंथा की फिल्म  शाकुंतलम को हुआ बड़ा नुकसान फिल्म के मेकर्स ने उठाया ये कदम 

0
Big loss to Samantha's film Shakuntalam, the makers of the film took this step

14 अप्रैल को रिलीज हुई समांथा रूठ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम् को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है करीब 60 करोड़ रूपये में बनी फिल्म शाकुंतलम एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है जिसे तेलगु भाषा में रिलीज़ किया गया है फिल्म को रिलीज़ से पहले सिनेमा घरों पर अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान लगाया गया था लेकिन फिल्म का जादू सिनेमाघरों परअब तक देखने को नहीं मिला हैजिससे फिल्म के मेकर्स को नुकसान का सामना करना पड़ा है.

Also read this

दीपिका चिखलिया:  मैं जब भी रील्स या वीडियोस बनाती हूं लोग मुझे ट्रोल करते हैं

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को 22 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जिसके बाद इसे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए फिल्म को  35 करोड़ रुपए का ऑफर मिले हैं और मेकर्स ने इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर बेच दिया है हालांकि इसे  किस प्लेटफार्म पर बेचा गया है यह अब तक सामने नहीं आया है.

Big loss to Samantha's film Shakuntalam, the makers of the film took this step
Big loss to Samantha’s film Shakuntalam, the makers of the film took this step

फिल्म में शानदार विजुअल के साथ हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स का भी प्रयोग किया गया है  इस फिल्म में सामंथा के साथ मोहन बाबू, मधु,गौतमी जीशू सेनगुप्ता तथा अतिथि बालन मुख्य कलाकार के रूप में शामिल है  सामंथा कि इस फिल्म को तमिल कन्नड़ मलयालम तथा हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया गया है इसके अलावा फिल्म को तेलुगू भाषा में 2D और 3डी में भी रिलीज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed