पापा धर्मेन्द्र संग जल्द ही वापसी करने वाले है बॉबी देओल ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी में संग आएंगे नज़र

दोस्तों काफी लंबे वक्त के बाद धर्मेन्द्र पाजी सिनेमा घरों पर वापसी करने जा रहे अपने बेटे की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ मे आयेंगे नजर. 87 साल के धर्मेन्द्र जिनको ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में सनी और बॉबी देओल के साथ साल 2018 मे देखा गया था अब वो अपने बेटे बॉबी देओल के साथ एक बार फिर से करण जोहर की आने वाली फिल्म में एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे
इसके बाद धर्मेन्द्र अपने बड़े बेटे सनी देओल,करण देओल जो की सनी देओल’ के बेटे है इनकी जोड़ी एक बार फिर से फिल्म ‘अपने 2’ में भी देखने को मिलेगी जिसे अनील शर्मा बना रहे है
बॉबी देओल अपनी पिछली फिल्मों से सबको अपनी एक्टिंग से हैरान कर दिया रहा है जैसे की की रेस 3, हाउसफुल 4,और प्रकाश झा की सीरीज आश्रम में भी अपनी एक्टिंग से उन्होंने सब का ध्यान खीचा है आश्रम सीरीज में उन्होंने काफी अलग किरदार निभाया है और लोगों को अपनी एक्टिंग से आशचर्य कर दिया की वो ऐसे भी रोले कर सकते है जो लोगों ने सोचा भी न होगा आश्रम में उन्होंने बाबा निराला का किरदार निभाया था बॉबी ने बताया की वो भगवान और अपने फँस का शुक्रिया करते है की लोग उन्हें इतना प्यार दे रहे है
यह भी पढे : लेडी गागा के गाने होल्ड माय हार्ट को पछार कर “नातू नातू” ने जीता ऑस्कर अवार्ड , RRR ने रचा इतिहास

बॉबी देओल 54 साल के हो चुके है उन्होंने ये भी बताया की वो अपने बेटे आर्यमान का जल्द ही फिल्मों में लांच करेंगे
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली जिसमे सबाना आज़मी जया बच्चन संग और भी काफी कलाकार नज़र आयेंगे