एक बार फिर से सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को एक साथ देख सकते हैं

0
Can see Sunil Grover and Kapil Sharma together once again

Can see Sunil Grover and Kapil Sharma together once again

सुनील ग्रोवर अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लेते है उन्हें लोग गुथी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी नाम  से भी जानते है उन्होंने मशहूर गुलाटी का किरदार कपिल के शो द कपिल शर्मा से चालू किया था लेकिन साल 2017 से ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान दोनों का झगड़ा हो गया और कपिल ने सुनील को थप्पड़ भी मार दिया जिसके बाद सुनील ने कपिल का साथ छोड़ दिया तब से आज तक लोग उनका इंतजार कर रहे है और उनके फँस चाहते है की सुनील एक बार फिर से कपिल के शो का हिस्सा बने

क्या कपिल के शो में वो आयेंगे नज़र ?

हाल ही में उनसे पूछे गये एक इंटरव्यू में की क्या वो एक बार फिर से कपिल के साथ आ सकते है  क्या तो उन्होंने बताया की हम दोनों अपनी ज़िन्दगी में बहोत अच्छा कर रहे और अभी तो मैं बिजी हूँ और अपने काम का खुब आनंद ले रहा हूँ कपिल भी अपनी शो में बिजी है. एक एक्टर के रूप में मै नए नए अनुभव ले रहा हूँ जिसमे मुझे काफी मज़ा आ रहा है और फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नही है लेकिन आगे देखते है क्या होता है 

Can see Sunil Grover and Kapil Sharma together once again
Can see Sunil Grover and Kapil Sharma together once again

यह भी पढे :नींबू और फूलों की माला पहने जारी हुआ पुष्पा टू का लुक अल्लू अर्जुन ने  लोगों को अपने लुक से किया हैरान

सुनील ग्रोवर शाहरुख़ की आने वाले फिल्म जवान में भी नज़र आने वाले है जो की इसी साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी साथ में उनकी हाल ही रिलीज़ यूनाइटेड कचे में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था कपिल के साथ सुनील ने काफी लंबे समय तक काम किया है और उन्होंने ने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिल में अलग ही जगह बना रखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed