दसरा और भोला किसने मारी सिनेमाघरों पर बाज़ी, कौन आगे कौन पीछे.

Dasra and Bhola who hit the theatres, who is ahead and who is behind.
साउथ की फिल्में हमेशा से ही दर्शकों के बीच प्रिय रही हैं बाहुबली, केजीएफ, आर आर आर और पुष्पा जैसी फ़िल्में बीते कुछ सालों में इन अच्छा प्रदर्शन किया है और आरआरआर ने तो इतिहास ही रच दिया है.ऑस्कर पाने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है लेकिन हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि हाल ही में रिलीज हुई. दसरा जो कि सिनेमाघरों पर बॉलीवुड की फिल्म भोला पर भारी पड़ती नज़र आ रही है. फिल्म ने सभी भाषाओं में करीब 17 करोड़ की कमाई कर ली है फिल्म ने तेलुगू वर्जन में ही 14 करोड़ की कमाई की है दसरा एक्टर नानी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और यह उनके कैरियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी बन चुकी है

30 मार्च को दसरा के साथ बॉलीवुड की फिल्म भोला भी रिलीज हुई थी भोला को जहां 3500 स्क्रीन मिले थे वही नानी की दसरा सिर्फ 13 से स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जोकि भोला से काफी कम है जहाँ दसरा की कहानी ओरिजिनल है तो वही अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रिमेक है, दसरा ने शुरुआत के ओपनिंग दिनों में भोला को पीछे छोड़ दिया है और ऐसा लगता है कि यह फिल्म आगे भी इसी अंदाज में सिनेमाघरों में चलने वाली है
also read this : रिलीज से पहले ही अजय देवगन की फिल्म भोला ऑनलाइन हुई लिक अजय देवगन ने की यह सिफारिश…
अपना धुआंधार डायलॉग जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन स्टोरीलाइन के कारण दसरा एक हिट फिल्म बन सकती है इससे पहले भी इसी अंदाज में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने भी अपने स्टोरीलाइन और एक्शन से लोगों को इंप्रेस किया था फिल्म ने धुआंधार कमाई की थी और बहुत से फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, दसरा भी ऐसा ही कुछ कीर्तिमान स्थापित कर सकती है