दीपिका चिखलिया: यह वही साड़ी है, जिसे मैंने लव कुश कांड के दौरान पहना था

1
Deepika Chikhaliya: This is the same saree I wore during the Luv Kush incident

वह समय था साल 1987 जब रविवार को रामायण देखने के लिए धरोहर भीड़ इकट्ठा होती थी l लोग राम लखन सीता माता के दर्शन के लिए टीवी के सामने बैठ जाते थे जब रामायण टीवी पर प्रसारित होता था तो लोग अपना काम छोड़कर उसे देखने लगते थे शायद यही कारण है कि रामायण में काम करने वाले कलाकार इतने प्रसिद्ध हो गए कि लोगों ने उन्हें  भगवान मानना शुरू कर दिया जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं रामायण में सीता माता की किरदार निभाने वाली दीपिका  चिखलिया की, जिन्हें कि लोग उनके  नाम से कम सीता माता के नाम से ज्यादा जानते हैं. फिर चाहे वह भगवान राम  का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हो या लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और रावन का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी सभी लोगों ने अपने किरदार को बहुत अच्छी तरह से निभाया था जो कि एक इतिहासकार रामायण  साबित हुआ था 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

 

शायद यही कारण है की जब साल 2020 में कोरोना महामारी से पूरे दुनिया में लॉकडाउन लगा तो भारत में रामायण का प्रसारण एक बार फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया क्योंकि लोग अपने घरों पर ही थे तो सभी लोगों ने रामायण को एक बार फिर से वैसा ही प्यार दिया जैसा कि रामायण को शुरुआती दिनों में मिले थे

दोस्तों आपको बता दें कि आज ही के दिन रामायण को 2020 में दूसरी बार प्रसारित किया गया था जिसकी खुशी पर दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है इसमें वह प्लेन नारंगी साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है और उन्होंने यह भी बताया है कि यह वही साड़ी है जो मैंने लव कुश कांड के दौरान पहनी थी

 

 also read this :ऑस्कर अवार्ड विजेता रामचरण अपना जन्मदिन मना रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं बधाइयां

आपको बता दें कि रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण को साल 1987- 88 में हर रविवार को प्रसारित किया जाता था जिसे देखने के लिए लोग रविवार के दिन का  बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे

1 thought on “दीपिका चिखलिया: यह वही साड़ी है, जिसे मैंने लव कुश कांड के दौरान पहना था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed