दीपिका चिखलिया:  मैं जब भी रील्स या वीडियोस बनाती हूं लोग मुझे ट्रोल करते हैं

0
Dipika Chikhaliya: People troll me whenever I make reels or videos

 रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण में सीता का  किरदार निभाने  वाली दीपिका चिखलिया को तो आप जानते ही होंगे उन्हें रामायण के जरिए  काफी बड़ी पहचान मिली थी लेकिन कई बार उन्हें अपने फँस से ट्रोल का सामना करना पड़ता है उनके फँस मानने को तैयार ही नहीं है कि वह भी एक सामान्य कलाकार है हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा

मैं जब भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए रिल्स बनाती हूं तो लोग मुझे ट्रोल करते हैं लोगों कहते हैं कि आपको ऐसे वीडियो नहीं बनाने चाहिए हम आपको सीता के रूप के अलावा और किसी रूप में देखना पसंद नहीं करते दरअसल दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई प्रकार के वीडियोस और  रील्स अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं जिसे लेकर उन्हें कई बार अपने फैंस के द्वारा ट्रोल का सामना करना पड़ता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

Also read this : नेटफ्लिक्स  पर डेब्यू करने जा रही है रणबीर श्रद्धा की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार

Dipika Chikhaliya: People troll me whenever I make reels or videos
Dipika Chikhaliya: People troll me whenever I make reels or videos

रामायण की एक्ट्रेस ने यह भी बताया की  मुझे बहुत से मैसेज मिलते रहते हैं हम आपको सीता के रूप में जानते हैं कृपया  आप ऐसे  रील्स ना बनाया करें, ऐसे कपड़े ना पहना करें ऐसे तमाम तरह के मैसेज मुझे लोग भेजते रहते हैं मैं जानती हूं कि लोग मुझे सीता के रूप में अभी भी पसंद करते हैं और मेरी छवि को सीता के रूप में जाना जाता है इसलिए मैं कोशिश करती हूं कि मैं किसी मर्यादा की सीमा को ना तोडू इसलिए मैं अपने  वीडियोस और रील्स बहुत ही सामान्य रखती हूं और मैं यह भी आशा करती हूं की लोग इस बात को समझें कि मैं भी एक इंसान ही हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed