Box Office Collection Of Pathaan : 9 वे दिन भी पठान की सुनामी सिनेमा घरों में जारी है l

अभिनेता शाहरुख खान की फ़िल्म पठान की कमाई दुनिया भर में जारी है l रिलीज़ के आठ वे दिन फिल्म ने दुनिया भर में कुल 667 करोड़ की कमाई कर ली है l निर्माता यश राज के मुताबिक फिल्म ने बृहस्पतिवार को रिलीज़ के आठ वे दिन 18.25 करोड़ की कमाई कर ली है
पठान को दुनिया भर में 25 जनवरी को रिलीज़ किया गया था l पठान ने विदेश में कुल 250 करोड़ की कमाई ली है l इस तरह इसने कई फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए है और ये 2023 की अब तक बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है. पठान की कमाई आने वाले हफ्ते में और भी बढ़ेगी l
आपको बता दें की अभिनेता शाहरुख़ खान ने अपनी आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग चालू कर दी है l जिसका टीज़र सोशल मीडिया पर खुबिया बटोर रहा है l जिसके डायरेक्टर एटली है l इसके बाद शाहरुख़ राज कुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी दिखेंगे l
1 thought on “Box Office Collection Of Pathaan : 9 वे दिन भी पठान की सुनामी सिनेमा घरों में जारी है l”