फर्जी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली भारतीय वेब सीरीज बनी बनाया नया रिकॉर्ड

10 फरवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी को अब तक तीन करोड़ 70 लाख लोग देख चुके हैं.
जिसके साथ ही इसने नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी ने कालीन भैया की मिर्जापुर और जीतू भैया की पंचायत को भी पीछे कर दिया है शाहिद कपूर ने ओटीटी पर अपना डेब्यू फर्जी सीरीज से शुरू किया था और इस सीरीज में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. इसके लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं फर्जी का यह पहला सीजन ही था अभी इसका सीजन 2 आना बाकी है और यह और भी दिलचस्प होगा
View this post on Instagram
मैक्स मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो फर्जी अब तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बन चुकी है इसके बाद अजय देवगन की रुद्र 35.2 मिलियन के साथ दूसरे नंबर पर शामिल है साथ ही तीसरे नंबर पर मिर्जापुर 2, चौथे नंबर पर पंचायत सीजन 2, और पांचवें नंबर पर क्रिमिनल जस्टिस शामिल है.
ALSO READ THIS :कपिल शर्मा की फिल्म zwigato फ्लॉप हुई तो केआरके ने कपिल शर्मा की तुलना इस जानवर से कर दी
हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि फर्जी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बन चुकी है मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं इसको इतना प्यार देने के लिए
शाहिद कपूर के अलावा इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में के के मेनन, राशि खन्ना, विजय सेठूपति भी शामिल है.
ALSO READ THIS : सुनील शेट्टी को अन्ना नाम से क्यूँ जाना जाता है किसने उन्हें ये नाम दिया ?