फर्जी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली भारतीय वेब सीरीज  बनी बनाया नया रिकॉर्ड 

0
Farzi became the most watched Indian web series, created a new record

10 फरवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी को अब तक तीन करोड़ 70 लाख लोग देख चुके हैं.

 जिसके साथ ही इसने नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी ने कालीन भैया की मिर्जापुर और जीतू भैया की पंचायत को भी पीछे कर दिया है शाहिद कपूर ने ओटीटी पर अपना डेब्यू फर्जी सीरीज से शुरू किया था और इस सीरीज में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. इसके लोग उनकी काफी  तारीफ कर रहे हैं फर्जी का यह पहला सीजन ही था अभी इसका सीजन 2 आना बाकी है और यह और भी दिलचस्प होगा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

मैक्स मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो फर्जी अब तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बन  चुकी है इसके बाद अजय देवगन की रुद्र 35.2 मिलियन के साथ दूसरे नंबर पर शामिल है साथ ही  तीसरे नंबर पर मिर्जापुर 2,  चौथे नंबर पर पंचायत सीजन 2, और पांचवें नंबर पर क्रिमिनल जस्टिस शामिल है.

ALSO READ THIS :कपिल शर्मा की फिल्म zwigato  फ्लॉप हुई तो केआरके ने कपिल शर्मा की तुलना इस जानवर से कर दी 

 

हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि फर्जी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बन चुकी है मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं इसको इतना प्यार देने के लिए

शाहिद कपूर के अलावा इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में के के मेनन, राशि खन्ना, विजय सेठूपति भी शामिल है.

ALSO READ THIS : सुनील शेट्टी को अन्ना नाम से क्यूँ जाना जाता है किसने उन्हें ये नाम दिया ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed