सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फर्स्ट लुक हुआ जारी,जोया और टाइगर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर करने जा रहे वापसी

0
First look of Salman Khan's film Tiger 3 released, Zoya and Tiger are going to return to the big screen once again.

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है इस फिल्म के फर्स्ट लुक को 2 सितंबर यानी आज ही के दिन जारी किया गया है इसे वाईआरएफ यानी कि यशराज फिल्म के सोशल मीडिया चैनल्स पर  जारी किया गया है जारी हुए पोस्टर में सलमान खान और कैटरीना कैफ हाथों में बंदूक लिए वारजोन में नजर आ रहे हैं एक बार फिर से दोनों नए मिशन  में एक साथ नजर आने वाले हैं इस फिल्म को लेकर दोनों ही काफी लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं,और इधर शाहरुख खान भी अपनी फिल्म जवान को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं 

 सलमान खान की इस फिल्म ने माहौल को और भी गर्म कर दिया है फिल्म के पोस्टर के रिलीज के बाद अब शाहरुख और सलमान की जोड़ी को देखने के लिए  लोग  एक बार फिर से इंतजार कर रहे हैं इससे पहले पठान मूवी में सलमान खान ने स्पेशल अपीयरेंस में दस्तक दिया था अब टाइगर 3 में शाहरुख खान सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं और उनके मिशन में वह  उनकी मदद करते हुए दिखेंगे. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फिल्म के निर्देशक और फिल्म की रिलीज डेट 

 टाइगर 3 साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर  फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट होने वाली  है इससे पहले रिलीज हुए  दोनों पार्ट को लोगों ने खुब  पसंद किया था और आपको बता दें कि करीब 6 साल बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से वापसी करने जा रही है इससे पहले दोनों की जोड़ी टाइगर जिंदा है फिल्म में नजर आई थी  जो कि 6 साल पहले  2017 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने  भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी 

First look of Salman Khan's film Tiger 3 released, Zoya and Tiger are going to return to the big screen once again.
First look of Salman Khan’s film Tiger 3 released, Zoya and Tiger are going to return to the big screen once again.

यह भी पढ़ें : गदर के तूफान में भी आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 की कमाई जा रही है पार कर लिया है इस आंकड़े को

जानकारी में आपको यह  भी बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया गया है और यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है इसे 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू ,कन्नड़ तथा मलयालम भाषा शामिल है. और इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी,शाहरुख खान,विशाल जेठवा,रिद्धि  डोगरा जैसे कलाकार शामिल है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed