साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर  की आने वाली फिल्म देवरा का पहला लुक आया सामने 

0
First look of South actor Junior NTR's upcoming film Devra surfaced

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के आने वाली फिल्म देवरा का पहला लुक जारी हुआ है जिसमें जूनियर एनटीआर एक योद्धा के  के रूप में दिखाई दे रहे हैं इस फिल्म में उनके साथ जानवी कपूर और सैफ अली खान भी दिखाई देने वाले हैं 

 आज जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है और और उनके जन्मदिन के अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने  फिल्म का पोस्टर लोगों के साथ शेयर किया है उनके इस  लुक में साफ दिखाई दे रहा है कि वह समुद्र के किनारे एक चट्टान पर खड़े हैं हाथ में उनके भाला है जो कि खून से सना हुआ है और समुद्र की लहरें उनके चारों ओर मडर आ रही हैं 

First look of South actor Junior NTR's upcoming film Devra surfaced
First look of South actor Junior NTR’s upcoming film Devra surfaced

Also read :  इस एक्टर ने किया भविष्यवाणी:  बताया आदिपुरुष पहले दिन 150 करोड़ और 1 हफ्ते में एक हजार करोड़  की कमाई करने वाली है 

जूनियर एनटीआर ने  फिल्म का पहला लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने देवरा लिखा हुआ है आपको यह भी बता देंगे देवारा फिल्म के जरिए बॉलीवुड की एक्टर जानवी कपूर तमिल सिनेमा में अपना डेब्यू करने वाली है  और उनके साथ सैफ अली खान भी  लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं फिलहाल फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान अभी इनके मेकर्स द्वारा नहीं किया गया है इस फिल्म की शूटिंग अभी भी बाकी है और यह अनुमानित है कि यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल 2024 में रिलीज हो सकती है हालांकि इसकी तारीख को बदला भी जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed