फुकरे 3 का ट्रेलर हुआ जारी एक बार फिर से रिचा चड्ढा सबको अपनी उंगलियों पर नचाती  हुई आ रही है नजर

0
Fukrey 3 trailer released, once again Richa Chadha is seen making everyone dance on her fingers.

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे तो आपको याद ही होगी फिल्म की कहानी थोड़ा हटके होने के कारण यह फिल्म  उस समय चर्चा में आई थी जिसे  लेकर फिल्म के मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को भी बनाया था जो कि साल 2017 में रिलीज हुआ था अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट को रिलीज हुए 6 साल हो चुके हैं और एक नई कहानी के साथ एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है फुकरे 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म  एक बार फिर से लोगों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए मजबूर करने वाली है और चुचा, हनी, भोली पंजाबन और पंडित जी तथा लाली एक बार फिर से एक नया कारनामा करने को तैयार है.

यहाँ देखें फिल्म का ट्रेलर 

 फुकरे 3 फिल्म की स्टार कास्ट और  फिल्म की रिलीज डेट

फुकरे फिल्म फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और फिल्म में निभाए गए किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था जिसमें भोली पंजाबन का किरदार रिचा चड्ढा ने हनी का किरदार  पुलकित सम्राट ने निभाया था जाफ़र का किरदार अली फज़ल द्वारा निभाया गया था चुचा  का किरदार वरुण शर्मा द्वारा निभाया गया था और पंडित जी का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया था इसके अलावा लाली का किरदार को मनजोत सिंह सिंह द्वारा निभाया गया था  और इस बार भी  फिल्म की  स्टारकास्ट पिछली फिल्म की ही होने वाली  हैं.

Fukrey 3 trailer released, once again Richa Chadha is seen making everyone dance on her fingers.
Fukrey 3 trailer released, once again Richa Chadha is seen making everyone dance on her fingers.

यह भी पढ़ें : गदर के तूफान में भी आयुष्मान खुराना की  की फिल्म ड्रीम गर्ल का बॉक्स ऑफिस पर जलवा 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है फिल्म 

 इस फिल्म के रिलीज  डेट की बात करें तो यह फिल्म पहले दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इसे इसी महीने यानी कि सितंबर में रिलीज करने का फैसला किया है मल्टीस्टारर फिल्म फुकरे 3 इसी महीने 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है  फिल्म का निर्देशन मृगदीप दीप सिंह लांबा द्वारा किया गया है,फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है यह तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed