गदर 2 और ओएमजी 2 का बॉक्स ऑफिस पर हुआ है बड़ा टकरा, किसने मारी बाजी रिपोर्ट आई सामने

\
सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हो चुकी है दोनों फिल्म को एक ही दिन रिलीज किया गया है इसका मतलब यह है कि इस हफ्ते आप को सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि दो फिल्में देखने को मिलने वाली हैं सनी देओल ने गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी किया है और अक्षय कुमार भी अपनी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी के सीक्वल के साथ एक बार फिर से लौटे हैं अब एक ही दिन 2 बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिलीज होने के कारण दोनों फिल्मों में घमासान देखने को मिलने वाला है दोनों फिल्मों का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे है.
#Gadar2 FINAL advance booking status at *national chains* [till Thu night]… Note: DAY 1 biz…
⭐️ #PVR: 1,16,000
⭐️ #INOX: 1,01,000
⭐️ #Cinepolis: 57,000
⭐️ Total: 2,74,000 tickets sold pic.twitter.com/cALGG7rclj— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक किया बताया जा रहा है कि दोनों फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है लेकिन ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 अक्षय कुमार कुमार की ओएमजी 2 पर भारी पड़ने वाली है और इसी के साथ यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म कमाई के मामले में भी अक्षय कुमार की फिल्म को पछाड़ सकती है.
इंटरटेनमेंट रिपोर्टर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला सकती है और एडवांस टिकटों की बुकिंग को देखते हुए यह भी बताया जा रहा है कि ग़दर अपने रिलीज के पहले दिन 30 से 35 करोड़ का कारोबार कर सकती है रिपोर्ट में अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का भी पहले दिन की कमाई का अंदाजा लगाया गया है इसमें बताया गया है कि अक्षय कुमार की फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन करीब 10 करोड़ के आसपास कारोबार कर सकती है.
#OMG2 FINAL advance booking status at *national chains* [till Thu night]… Note: DAY 1 biz…
⭐️ #PVR: 36,000
⭐️ #INOX: 22,000
⭐️ #Cinepolis: 14,500
⭐️ Total: 72,500 tickets sold pic.twitter.com/S5kRsz1WsC— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2023

यह भी पढ़ें : रजनीकांत की फिल्म जेलर को लेकर पूरे साउथ में त्यौहार जैसा माहौल कल हो रही है फिल्म रिलीज
सनी देओल की फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म पर इसलिए भारी पड़ सकती है क्योंकि गदर2 ने एडवांस बुकिंग में ही अक्षय कुमार की फिल्म को पछाड़ दिया है गदर2 की एक तरफ जहां 20 लाख के करीब टिकटें बिकी हैं तो वही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी टू की मात्र 72 हज़ार टिकट बिकी की है.
इसके अलावा जानकारी में आपको यह भी बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी तू को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है यानि की फिल्म को देखने के लिए आपकी कम से कम और 18 साल होनी चाहिए जिसका पूरा फायदा सनी देओल की फिल्म गदर2 को मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें : डॉन 3 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,पर शाहरुख खान नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा यह एक्टर बनेगा डॉन