Gadar 2 : नही रोक पाई  ड्रीम गर्ल 2 ग़दर 2 के तूफानी कमाई को  500 करोड़ से  मात्र इतना दूर है सनी देओल  की फिल्म गदर 2 

0
Gadar 2: Dream Girl 2 could not stop Gadar 2's stormy earnings, Sunny Deol's film Gadar 2 is just so far away from 500 crores

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपना जलवा कायम रखने में कामयाब है इस फिल्म को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है इसने इस साल रिलीज़ हुई  सभी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं और यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है और हाल ही में रिलीज हुई 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2  ने भी गदर 2 के आगे घुटने टेक दिए हैं ड्रीम गर्ल  2 पर भी सनी देओल की फिल्म भारी पड़ी है इसके अलावा इस फिल्म के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को भी गदर 2 ने बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया था अब इस फिल्म की कमाई 500 के करीब आ चुकी है और एक्सपर्ट की मानें तो यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार है. 

सनी देओल की फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 284 करोड़ और दूसरे हफ्ते 134 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म की कमाई अभी भी जारी है और तीसरे हफ्ते की कमाई भी सामने आ चुकी है और यदि सभी आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो फिल्म में अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 465 करोड़ों का कारोबार कर लिया है और यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से करीब 33 करोड़ दूर है इसी के साथ फिल्म को रक्षाबंधन त्यौहार का भी फायदा मिलने वाला है और एक्सपर्ट की मानें तो यह फिल्म रक्षाबंधन के दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

Gadar 2: Dream Girl 2 could not stop Gadar 2's stormy earnings, Sunny Deol's film Gadar 2 is just so far away from 500 crores
Gadar 2: Dream Girl 2 could not stop Gadar 2’s stormy earnings, Sunny Deol’s film Gadar 2 is just so far away from 500 crores

यह भी पढ़ें :  जवान फिल्म का तीसरा गाना हुआ रिलीज नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं किंग खान 

फिल्म की तीसरे हफ्ते की कमाई

 फिल्म के तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो फिल्म में अपने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7 करोड़ शनिवार को 13 करोड़ रविवार को 16 करोड़ और सोमवार को 4 करोड़ का बिजनेस करते हुए इस फिल्म ने  भारत में 465 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. 

इसके अलावा अब इस फिल्म की कमाई की टक्कर अब शाहरुख खान की फिल्म पठान से होने वाली है शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भारत में कुल 543  करोड़ का कारोबार किया था अब आने वाले दिनों में यह  फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होती है या नहीं यह हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed