गदर 2 कथा कांटीन्यूज़ का टीजर हुआ जारी  जबरदस्त डायलॉग और  धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म साबित होने वाली है सनी देओल की गदर 2

0
Gadar 2 Katha Continues teaser released Sunny Deol's Gadar 2 is going to be a film full of tremendous dialogue and explosive action

गदर टू का टीजर हुआ जारी दमदार एक्शन और बेहतरीन डायलॉग  से भरपूर गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने को तैयार है फिल्म के पहले पार्ट  ग़दर एक प्रेम कथा को  9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया हैं सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म  में से एक ग़दर एक प्रेम कथा का दूसरा पार्ट  यानी कि  गदर 2 कथा कांटी न्यूज़ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है इस फिल्म का टीजर सोमवार को जारी किया गया यह  फिल्म भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर बनी है जिसके पहले पार्ट में आपने देखा है कि कि सकीना अपने परिवार वालों से अलग हो  जाती है और बाद में वह  सनी देओल  यानी कि तारा सिंह से मिलती है दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते हैं.

फिल्म में इस्तेमाल किए  धमाकेदार डायलॉग

जारी हुए  टीजर के शुरुआत में ही एक महिला बोलती है कि पाकिस्तान का दामाद है वह उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना  इस बार दहेज में वो पूरा लाहौर ले जाएगा और लाहौर में तारा सिंह की एक छोटी सी झलक हमे देखने को मिलती है इस के अलावा हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा भी फिल्म को चार चाँद लगा रहा हैं हालांकि पूरे  टीजर मैं  हमें  सकीना यानी कि अमीषा पटेल नहीं दिखाई दी हैं इसके अलावा तारा के बेटे का रोल निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में एक बार फिर से दिखाई देने वाले हैं. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gadar (@gadarmovie_official)

Gadar 2 Katha Continues teaser released Sunny Deol's Gadar 2 is going to be a film full of tremendous dialogue and explosive action
Gadar 2 Katha Continues teaser released Sunny Deol’s Gadar 2 is going to be a film full of tremendous dialogue and explosive action

यह भी पढे : क बार फिर से रिलीज होने जा रही है शाहरुख खान की फिल्म पठान यहां पर होगी रिलीज़ 

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 द  कथा कांटी न्यूज़ 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है इसमें मुख्य किरदार में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा दिखाई देने वाले है इसके अलावा आपको यह भी बता दें की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला होने वाला है क्योंकि 11 अगस्त को ही संदीप रेड्डी  द्वारा बनाई गई फिल्म एनिमल भी रिलीज हो रही है जिसमें रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार शामिल है एनिमल का भी टीचर रिलीज हो चुका है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे  हैं अब देखना होगा कि लोग किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं और कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मिसाल पेश करती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed