हनी सिंह : मेरे गाने पहले की तरह नहीं चल रहे है यह है बड़ा कारण

साल 2012 में रिलीज हुआ गाना ब्राउन रंग के जरिए हनी सिंह ने धमाका मचाया था जिसके बाद ब्लू आईज, देसी कलाकार, लूंगी डांस जैसे गानों ने हनी सिंह को रैपर की दुनिया का बादशाह बना दिया था लेकिन हाल ही में हनी सिंह ने बताया है की उनके गाने पहले के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं हनी सिंह ने भी अपने फैंस से कहां है कि वह 10 साल पुराने हनी सिंह की तुलना आज के हनी सिंह से ना करें
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया है कि आज के समय में लोगों के बीच बहुत सारी समस्या है उन्होंने यह भी बताया कि उनके खुद के नये गाने पुराने गानों की तुलना में कुछ खास साबित नहीं हुआ है हनी सिंह ने यह भी बताया है कि उनके शो की टिकट बुक माय शो प्लेटफार्म के जरिए बिक गई,
हैरानी की बात यह है कि सारे टिकट की बुकिंग उनके पुराने गानों के आधार पर बुक हुई थी ना कि उनके नए गाने जो कि हाल ही में रिलीज हुआ है.
यह भी पढे:भेड़िया एंट मैन के साथ OTT पर रिलीज़ हो रही है ये फ़िल्में और वेब सीरीज

हनी सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ गाना हनी सिंह 3. 0 भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है हनी सिंह की मानें तो उन्होंने यह बताया है कि उनके गाने इसलिए हिट नहीं हो रहा है क्योंकि लोगों के बीच में उनके पुराने गाने अभी भी अपनी जगह बनाया हुआ है और लोगों को हर रोज हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया चाहिए इसीलिए हनी सिंह ने भी फैसला किया है कि वह हर महीने एक नए गाने को रिलीज करेंगे