स्टार प्लस के टीवी सीरियल  गुम है किसी के प्यार में के सेट पर निकला विशाल अजगर साप , दिए थे 150 अंडे

0
Huge python snake came out on the sets of Star Plus TV serial Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein, laid 150 eggs

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ग़ुम है  किसी के प्यार में के सेट से एक खतरनाक खबर आ रही है जिसकी जानकारी  शो में इशान  का किरदार निभाने वाले शक्ति अरोड़ा ने लोगों को दी है  शक्ति अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं  और तरह-तरह की अपडेट अपने फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं इसी बीच उन्होंने एक  वीडियो शेयर करते हुए बताया है की उनके सेट पर अजगर सांप निकला है जो कि काफी बड़ा है साथ ही उसने डेढ़ सौ अंडे भी दिए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora)

शक्ति अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है इसमें हमें अजगर सांप दिखाई दे रहा है जिसे सांप पकड़ने वाले ने पकड़ा हुआ है सांप पकड़ने वाले ने यह भी बताया है इस सांप ने करीब डेढ़ सौ अंडे दिए हैं  फिलहाल के लिए  कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि साँप को रेस्क्यू कर लिया गया है और अंडो को भी सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है और शाम को भी जंगल में  छोड़ने की तैयारी की जा रही है 

Huge python snake came out on the sets of Star Plus TV serial Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein, laid 150 eggs
Huge python snake came out on the sets of Star Plus TV serial Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein, laid 150 eggs

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू जारी होते ही  लोगों ने कहा  कहीं यूट्यूब ना क्रेश कर जाये सर्वर चेक  कर लो 

 जनरेशन लीव के बाद इशान इस शो का हिस्सा बने हैं इससे पहले गुम है किसी के प्यार में विराट और सईं मुख्य किरदार में नजर आते थे जिसे उन दोनों ने  अब अलविदा कह दिया है और  इस शो की एक नई कहानी अब  लोगों  को देखने  को मिलने वाली है इससे पहले भी इशान जी टीवी  के मशहूर टीवी सीरियल कुंडली भाग में भी नजर आ चुके हैं और इशान यानी की  शक्ति अरोड़ा को इस शो  किरदार निभाते हुए लोग काफी पसंद कर रहे हैं स्टार प्लस का यह टीवी सीरियल  सोमवार से रविवार रात 8:00 बजे प्रसारित किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed