स्टार प्लस के टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर निकला विशाल अजगर साप , दिए थे 150 अंडे

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ग़ुम है किसी के प्यार में के सेट से एक खतरनाक खबर आ रही है जिसकी जानकारी शो में इशान का किरदार निभाने वाले शक्ति अरोड़ा ने लोगों को दी है शक्ति अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तरह-तरह की अपडेट अपने फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है की उनके सेट पर अजगर सांप निकला है जो कि काफी बड़ा है साथ ही उसने डेढ़ सौ अंडे भी दिए है.
View this post on Instagram
शक्ति अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है इसमें हमें अजगर सांप दिखाई दे रहा है जिसे सांप पकड़ने वाले ने पकड़ा हुआ है सांप पकड़ने वाले ने यह भी बताया है इस सांप ने करीब डेढ़ सौ अंडे दिए हैं फिलहाल के लिए कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि साँप को रेस्क्यू कर लिया गया है और अंडो को भी सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है और शाम को भी जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू जारी होते ही लोगों ने कहा कहीं यूट्यूब ना क्रेश कर जाये सर्वर चेक कर लो
जनरेशन लीव के बाद इशान इस शो का हिस्सा बने हैं इससे पहले गुम है किसी के प्यार में विराट और सईं मुख्य किरदार में नजर आते थे जिसे उन दोनों ने अब अलविदा कह दिया है और इस शो की एक नई कहानी अब लोगों को देखने को मिलने वाली है इससे पहले भी इशान जी टीवी के मशहूर टीवी सीरियल कुंडली भाग में भी नजर आ चुके हैं और इशान यानी की शक्ति अरोड़ा को इस शो किरदार निभाते हुए लोग काफी पसंद कर रहे हैं स्टार प्लस का यह टीवी सीरियल सोमवार से रविवार रात 8:00 बजे प्रसारित किया जाता है.