क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष ? एडवांस बुकिंग के जरिये किया इतने करोड़ का कलेक्शन

0
Is Prabhas' upcoming film Adipurush going to break Pathan's record? Collection of so many crores done through advance booking

लंबे समय के बाद प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने को तैयार है फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में  भीड़ इकटठी हो सकती है  फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं इसके अलावा माता सीता का किरदार कृति सेना द्वारा निभाया जा रहा है और रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आने वाले हैं

 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी है फिल्म आदि पुरुष

रामायण पर आधारित यह  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचा सकती हैं जिसे देख देखने के लिए लोग पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं लोग रामायण के नाम पर ही  इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं क्योंकि लोगों के लिए भावना  महत्वपूर्ण हैं और रामायण पर बनी फिल्म को भला कौन नहीं देखेगा

Is Prabhas' upcoming film Adipurush going to break Pathan's record? Collection of so many crores done through advance booking
Is Prabhas’ upcoming film Adipurush going to break Pathan’s record? Collection of so many crores done through advance booking

 Also Read : द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू फिल्म से खिलाड़ी कुमार और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर साथ आ रहे हैं इस दिन होगी फिल्म रिलीज

 बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन करीब ₹50 करोड़  की कमाई कर सकती हैं फिल्म पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है और ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म हिंदी वर्जन में ही करीब 15 से 20 करोड़ की कमाई  कर सकती हैं और सभी भाषाओं को मिला दिया जाए तो फिल्म बड़ी आसानी से 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है पीवीआर सिनेमास  ने बताया है कि वह पहले ही 1 लाख से अधिक टिकट बेच चुके हैं और 25 परसेंट टिकट की बिक्री भारत के दक्षिणी राज्यों में हुई है फिल्म हिंदी, तमिल ,तेलुगू ,मलयालम में रिलीज होने वाली है और रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने  एडवांस बुकिंग,ओटीटी ,डिस्ट्रीब्यूशन और सेटेलाइट अधिकारों से 270 करोड़ों की कमाई कर ली है बुकिंग को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि पहले दिन फिल्म बड़ा कलेक्शन कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed