क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष ? एडवांस बुकिंग के जरिये किया इतने करोड़ का कलेक्शन

लंबे समय के बाद प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने को तैयार है फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इकटठी हो सकती है फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं इसके अलावा माता सीता का किरदार कृति सेना द्वारा निभाया जा रहा है और रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आने वाले हैं
500 करोड़ रुपए के बजट में बनी है फिल्म आदि पुरुष
रामायण पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचा सकती हैं जिसे देख देखने के लिए लोग पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं लोग रामायण के नाम पर ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं क्योंकि लोगों के लिए भावना महत्वपूर्ण हैं और रामायण पर बनी फिल्म को भला कौन नहीं देखेगा

बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन करीब ₹50 करोड़ की कमाई कर सकती हैं फिल्म पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है और ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म हिंदी वर्जन में ही करीब 15 से 20 करोड़ की कमाई कर सकती हैं और सभी भाषाओं को मिला दिया जाए तो फिल्म बड़ी आसानी से 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है पीवीआर सिनेमास ने बताया है कि वह पहले ही 1 लाख से अधिक टिकट बेच चुके हैं और 25 परसेंट टिकट की बिक्री भारत के दक्षिणी राज्यों में हुई है फिल्म हिंदी, तमिल ,तेलुगू ,मलयालम में रिलीज होने वाली है और रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग,ओटीटी ,डिस्ट्रीब्यूशन और सेटेलाइट अधिकारों से 270 करोड़ों की कमाई कर ली है बुकिंग को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि पहले दिन फिल्म बड़ा कलेक्शन कर सकती है.