कपिल शर्मा की फिल्म zwigato फ्लॉप हुई तो केआरके ने कपिल शर्मा की तुलना इस जानवर से कर दी

दोस्तों कपिल शर्मा की zwigato सिनेमाघरों पर फ्लॉप हो गई है जिसके बाद केआरके ने ट्विटर पर कुछ ऐसा ट्विट किया कि लोगों ने केआरके का ही मजाक बना दिया
एक बार फिर से कपिल शर्मा ने बड़े पर्दे zwigato फिल्म से वापसी की है लेकिन फिल्म को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि या फिल्म भी बुरी तरह से सिनेमाघरों पर फ्लॉप हो गई है और कपिल अपना जादू बड़े पर्दे पर नहीं दिखा पाए हैं फिल्म ने सिर्फ दो करोड़ की ही कमाई की है krk ने कपिल शर्मा पर निशाना साधते हुए हुए कहा है कि कपिल शर्मा को कुत्ते भी कुत्ते भी एक्टर नहीं मानते
Kapil Sharma’s film #Zwigato collected Rs.10 lakhs in first week and it’s not flop. But it is super Se Oopar Blockduster. It’s proof that even dogs don’t consider Kapil Sharma an actor.
— KRK (@kamaalrkhan) March 25, 2023
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा कि फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 10 लाख की कमाई की है जो कि एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म है यह सबूत है कि कपिल शर्मा को कोई भी एक्टर नहीं मानता करीब 10 करोड़ में बनी फिल्म zwigato अभी तक सिर्फ दो करोड़ की कमाई कर पाई है केआरके के इस बयान के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर्स ने लिखा कि लगता है कि krk ने अपनी फिल्मों का कलेक्शन नहीं देखा
also read this:सुनील शेट्टी को अन्ना नाम से क्यूँ जाना जाता है किसने उन्हें ये नाम दिया ?
फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन मात्र 43 लाख का कारोबार किया बाद में शनिवार और रविवार को यह आंकड़े थोड़े बड़े हैं लेकिन कुल मिलाकर अभी तक इस फिल्म ने मात्र दो करोड़ का ही सिनेमाघरों पर कारोबार किया है जिसके बाद कपिल की एक और फिल्म फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई है कपिल शर्मा ने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म किस किसको प्यार करूं से की थी जो कि एक हिट फिल्म साबित हुई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने फिरंगी फिल्म में भी काम की है वह फिल्म भी बुरी तरह से सिनेमाघरों पर पिट गई जिसके बाद यह कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म थी और इसका हाल भी उनकी पिछली फिल्म फिरंगी जैसा ही देखने को मिला है